Wednesday, January 8, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय में ट्रक ने बुलेट सवार को कुचला,हुई मौत, आक्रोशित लोगों ने किया NH 28 जाम कर किया हंगामा

दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर बस स्टैंड के पास सोमवार दोपहर एक ट्रक ने बुलेट सवार को कुचल डाला, जिससे मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी को दलसिंहसराय के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक की पहचान दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के ही मथुरापुर निवासी बिलास पोद्दार 65 वर्ष के रूप में की गई है। उधर घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने एनएच 28 पर बस स्टैंड के पास शव रखकर एनएच को जाम कर दिया। जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे एनएच पर राहगीरों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। घटना की सूचना पर दलसिंहसराय पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने बुझाने में लगी हुई है। हालांकि आक्रोशित लोग सड़क पर डटे हुए हैं।

बताया जा रहा है कि बिलास पोद्दार अपने एक रिश्तेदार के साथ बेगूसराय से दलसिंहसराय बुलेट से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान बस स्टैंड के पास सड़क जाम के कारण उनका रिश्तेदार बगल से बुलेट निकालना चाहा। इसी दौरान एक ट्रक बैक करते हुए उनके बुलेट में टक्कर मार दी। बुजुर्ग और बुलेट सवार दोनों सड़क पर गिर पड़े। बुजुर्ग पर ट्रक चढ़ गया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। बुलेट चला रहा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। हल्ला होने पर जुटे आस-पास के लोगों ने जख्मी को अस्पताल पहुंचाया। लोगों ने मामले की जानकारी दलसिंहसराय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची दलसिंहसराय पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया। हालांकि तब तक बड़ी संख्या में आसपास के लोगों की भीड़ जुड़ गया और लोगों ने सड़क जाम शुरू कर दिया।

क्या कहते हैं डीएसपी

दलसिंहसराय डीएसपी दिनेश पांडे ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद पुलिस पदाधिकारी को मौके पर भेजा गया है। सड़क जाम कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम समाप्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। घटना को लेकर एक प्राथमिकी दर्ज की जाएगी दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहन को जप्त कर लिया गया है। ‌

Kunal Gupta
error: Content is protected !!