Thursday, January 9, 2025
Patna

BPSC मेंस ने घोषित की तारीख, इस तारीख को दो पालियों में होगी परीक्षा

BPSC ,पटना: BPSC मेंस ने परीक्षा को लेकर तारीख घोषित कर दी है. 12 से लेकर 17 और 18 मई को दो पालियों में 7 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित होगी. बीपीएससी की इस परीक्षा में कुल 3444 अभ्यर्थी होंगे.

 

बीपीएससी की इस परीक्षा में पूर्व की प्रमुख परीक्षाओं से आंशिक संशोधन करते हुए सब्जेक्टिव और वस्तुनिष्ठ परीक्षाएं आयोजित की जा रही है. साथ ही शेष सभी विषय सब्जेक्टिव प्रकृति के होंगे और हिंदी विषय एक सौ अंकों का क्वालीफाइंग होगा. जानकारी के लिए बता दें कि प्रथम और द्वितीय 300 से 300 अंकों का होगा.

जानकारी के लिए बता दें कि प्रथम और द्वितीय तथा निबंध विषय में प्राप्तांक के आधार पर किया है. एक विषय के लिए किसी भी प्रकार के केलकुलेटर की अनुमति नहीं दी गई है. इसके अलावा बता दें कि परीक्षा का माध्यम हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू में से एक होगा. साथ ही अभ्यर्थियों को उत्तर पुस्तिका में दर्ज करना है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!