Board 12th Topper: डॉक्टर-इंजीनियर नहीं, कृषि वैज्ञानिक बनना चाहती हैं टॉपर विधि भोसले
Board 12th Result 2023 Topper: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10 मई 2023 को 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं. जिसमें रायगढ़ के छात्र छात्राओं ने बाजी मारी है और मेरिट में स्थान बनाया है. इस साल कुल 3,37,569 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे. इनमें से 3,30,681 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे, जिनमें 1,52,891 छात्र और 177,790 छात्राएं सम्मिलित हुई. इस कुल संख्या में से 3,30,055 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए हैं.
एक लाख से ज्यादा ने पाई फर्स्ट डिविजन
परीक्षार्थियों में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 1,09,903 (33.30 प्रतिशत) है. द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 1,19,901 (36.32 प्रतिशत) है. वहीं, तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 17,914 (5.43 प्रतिशत) है, वहीं 3 परीक्षार्थी पास श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं.
12वीं में 3 लाख से ज्यादा के परिणाम घोषित
12वीं के परीक्षा परिणाम में भी छात्राओं ने ही बाजी मारी है. इस वर्ष 7465 छात्र और 9609 छात्राओं सहित 17074 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी. जिसमें 5221 छात्र और 7714 छात्राओं सहित कुल 12935 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए. कुल 75.82 प्रतिशत छात्र पास हुए. जिसमें 70.05 प्रतिशत छात्र और 80.31 प्रतिशत छात्राएं शामिल हैं.
कृषि वैज्ञानिक बनने का सपना देख रही हैं विधि
कक्षा 12वीं में अभिनव विद्या मंदिर हायर सेकेण्डरी स्कूल पुसौर, रायगढ़ की छात्रा कु.विधि भोसले पूरे प्रदेश में अव्वल रहीं. विधि ने 98.20 प्रतिशत अंकों के साथ पूरे स्टेट में टॉप किया है.
छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं की टॉपर विधि भोसले
अक्सर छात्र डॉक्टर या इंजीनियर बनने का सपना देखते हैं लेकिन विधि भविष्य में किसानों के लिए कुछ बड़ा करने की चाह रखती हैं. वे आगे चलकर कृषि वैज्ञानिक बनने का सपना देख रही हैं.
ऐसा रहा जिले के 10 वीं का परीक्षा परिणाम
रायगढ़ जिले में 10वीं की परीक्षा में इस बार छात्राओं का सफलता का प्रतिशत अधिक रहा. इस वर्ष 8625 छात्र और 9722 छात्राओं सहित 18347 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी. जिसमें 5588 छात्र और 7327 छात्राओं सहित ा 12915 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए. कुल 70.48 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए. जिसमें 64.39 प्रतिशत छात्र और 75.45 प्रतिशत छात्राएं शामिल हैं.
कक्षा 10वीं की परीक्षा में जिंदल आदर्श हायर सेकेण्डरी स्कूल किरोड़ीमल नगर रायगढ़ की छात्रा अदिति भगत 98 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए पूरे प्रदेश की मेरिट लिस्ट में चौथे स्थान प्राप्त किया. इसी तरह भारत माता पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल पूजेरीपाली सरिया की छात्रा श्रद्धांशी अग्रवाल 97.33 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए 7वें स्थान पर रहीं और स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल पुसौर, रायगढ़ की छात्रा खुशी पटेल ने 97.17 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए 8वें स्थान पर रहीं.