Saturday, January 4, 2025
PatnaSamastipur

बेगूसराय मे हो रहा खून का व्यापार:20 हजार रुपए में खून बेचते दो पकड़ाए ,पुलिस ने छोड़ा

 

बेगूसराय।शहर में निजी क्लिनिक के कर्मियों द्वारा खून का व्यापार किया जा रहा है। इसका खुलासा करते हुए रविवार को जयमंगला वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने दो युवकों को खून बेचते हुए रंगे हाथ पकड़ कर उसे रतनपुर पुलिस के हवाले कर दिया।

 

 

मालूम हो कि कुछ दिन पूर्व एक मरीज को दो यूनिट ए नेगेटिव ब्लड उपलब्ध कराने के नाम पर राम इकबाल और रामदुलार द्वारा बीस हजार रूपए वसूला गया और परिजनों को कहा कि जयमंगला वाहिनी परिवार के लोगों को पैसा देना पड़ता है।

 

जिसकी भनक मिलते ही दोनों युवक को धर दबोचा गया। इसके बाद रतनपुर सहायक थाना को सूचित कर दोनों युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। लेकिन लिखित रूप से शिकायत नहीं करने की वजह से पुलिस ने युवकों को छोड़ दिया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!