Wednesday, January 15, 2025
Samastipur

बछवारा जं पर भागलपुर – जयनगर -भागलपुर एक्सप्रेस के ठहराव का शुभारंभ

बछवारा जं ।।केंद्रीय मंत्री, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज,  गिरिराज सिंह द्वारा आज 20.05.2023 को गाड़ी संख्या 15553/54 भागलपुर- जयनगर – भागलपुर एक्सप्रेस का सोनपुर मंडल के बछवारा जं पर ठहराव का शुभारंभ हरी झंडी दिखा कर किया गया।

इस अवसर पर विधायक बछवारा, श्री सुरेन्द्र मेहता एवं विधायक बेगूसराय (नगर), श्री कुंदन कुमार की भी गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम में बेगूसराय सांसद प्रतिनिधि श्री केशव शांडिल्य, श्री अमरेन्द्र अमर एवं प्रो. राकेश सिन्हा, राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि श्री बलराम सिंह भी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक के साथ सोनपुर मंडल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

विदित हो कि यात्रियों की सुविधा हेतु भागलपुर और जयनगर के मध्य संचालित की जा रही गाड़ी संख्या 15553/15554 भागलपुर-जयनगर-भागलपुर एक्सप्रेस का सोनपुर मंडल के बछवारा स्टेशन पर 02 मिनट का ठहराव प्रदान किया गया है ।

दिनांक 20.05.2023 से गाड़ी संख्या 15553 भागलपुर- जयनगर एक्सप्रेस 11.30 बजे बछवारा स्टेशन पहुंचेगी तथा 02 मिनट पश्चात् 11.32 बजे प्रस्थान करेगी ।

इसी तरह गाड़ी संख्या 15554 जयनगर-भागलपुर एक्सप्रेस 00.10 बजे बछवारा पहुंचकर 00.12 बजे आगे की यात्रा के लिए प्रस्थान करेगी ।

—–

Kunal Gupta
error: Content is protected !!