सिमरिया, झमटिया समेत अन्य गंगा घाटाें पर गंगा दशहरा पर स्नान को लेकर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
सिमरिया, झमटिया ।बछवाड़ा।प्रखंड क्षेत्र के रानी एक पंचायत स्थित मिथिलांचल का इकलौता प्रसिद्ध ऐतिहासिक तीर्थस्थल नारेपुर झमटिया गंगा धाम पर गंगा दशहरा को लेकर गंगा स्नान करने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। गंगा दशहरा के मौके पर सोमवार की देर रात से ही सम्पूर्ण मिथलांचल इलाके के श्रद्धालुओं की भीड़ गंगा स्नान को हजारों की संख्या में पहुंचने लगी थी। मिथिलांचल इलाके से आ रहे गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ से खचाखच भरा हुआ था। वहीं सड़क मार्ग से भी लोग अपने निजी वाहनों से झमटिया गंगा धाम पहुंचे हुए थे।
गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालु मंगलवार की अहले सुबह से ही गंगा में डुबकी लगाकर झमटिया धाम गंगा तट स्थित मंदिर में पूजा अर्चना करने के उपरांत गंगाजल लेकर अपने अपने घर को वापस जा रहे थे। वहीं विभिन्न प्रकार के संस्कार कराने वाले लोगों की भीड़ अत्यधिक भीड़ थी। अपनी मन्नतें पूरा होने के उपरांत लोग ढोल नगारा बाजे बाजे बजा कर मुंडन संस्कार कराने पहुंचे हुए थे। वहीं सड़क मार्ग से गंगा स्नान को पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों से एनएच-28 के दोनों किनारे वाहनों की लंबी कतार लगी हुई थी।
गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ से बछवाड़ा स्टेशन से लेकर झमटिया गंगा धाम तक जाने वाली सड़कों पर मेल जैसा नजारा बना हुआ था। वही गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ से एनएच 28 पर जाम सा नजारा बना हुआ था। सड़कों पर गाड़ियां रुक रुक कर रेंगती नजर आ रही थी, झमटिया गंगा धाम मंदिर के पुजारी ने बतायाकि मिथिलांचल के लोगोंं ने पुरानी मान्यताओं को याद करते हुए इसी गंगा दशहरा के दिन महाराजा भागीरथी पृथ्वी पर से पापों का नाश करने व संपूर्ण सृष्टि का उद्धार करने को ले पापनाशिनी गंगा को मना कर पृथ्वी पर लाया था।
उस पापनाशिनी गंगा का आज के दिन दर्शन करने से मानव जीवन का संपूर्ण पाप का नाश होने के साथ कल्याण और शांति होती है। स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर शिक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया था । पुलिस प्रशासन के द्वारा झमटिया ढाला स्थित एनएच-28 पर वाहनों को रोक रोक कर श्रद्धालुओं को सड़क पार करा रही थी ।