दिल्ली के लिए आज खुल रही बरौनी-दिल्ली समर स्पेशल, यात्रियों को मिलेगा लाभ,ट्रेन का जानें रूट
दिल्ली के लिए एक और समर स्पेशल ट्रेन चलेगी। ट्रेन सोमवार सुबह 8:30 बजे बरौनी से दिल्ली के लिए खुलेगी जिससे बरौनी हाजीपुर भाया पटोरी रास्ते के लोगों के लिए दिल्ली जाना और आसान होगा।
रेलवे के मुख्य सूचना पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि 04062/04061 नंबर की यह ट्रेन दिल्ली-बरौनी-दिल्ली समर स्पेशल शाहपुर पटोरी-हाजीपुर-छपरा-गोरखपुर के रास्ते सोमवार से शुरू हो रही है। गाड़ी सं. 04062 दिल्ली-बरौनी समर स्पेशल 30 अप्रैल को दिल्ली से 08.05 बजे खुलकर अगले दिन 02.20 बजे छपरा और 03.40 बजे हाजीपुर रुकते हुए 06.30 बजे बरौनी पहुंचेगी।
वापसी में गाड़ी सं. 04061 बरौनी-दिल्ली समर स्पेशल एक मई को बरौनी से सुबह साढ़े आठ बजे खुलकर 10 बजे हाजीपुर, 11.40 पर छपरा रुकते हुए अगले दिन 05.50 पर दिल्ली पहुंचेगी । इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के एक, शयनयान श्रेणी के 15 और साधारण श्रेणी के 5 कोच होंगे ।
शाहपुर पटोरी, विद्यापति नगर के यात्रियों को मिलेगा लाभ
बताया गया है कि ट्रेन शाहपुर पटोरी के रास्ते चलाए जाने से इस इलाके के बछवाड़ा विद्यापति नगर, शाहपुर पटोरी के लोगों को लाभ मिलेगा। क्षेत्र के लोगों को दिल्ली के लिए एक और ट्रेन मिल गई है।