Sunday, November 24, 2024
New To IndiaPatnaSamastipurVaishali

बजरंग पूनिया,विनेश,साक्षी हिरासत में,पुलिस ने जंतर-मंतर से टेंट हटाए,कांग्रेस ने कहा महिला खिलाड़ियों को तानाशाही बल से पीटा,याद रखेगा देश 

Bajrang Punia, Vinesh, Sakshi in custody, police remove tents from Jantar Mantar।नए संसद भवन (New Parliament House) की ओर मार्च करने की कोशिश कर रहे पहलवानों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) सहित सभी पहलवान हिरासत में लिए जा चुके हैं. इस बीच दिल्ली पुलिस ने पहलवानों के प्रोटेस्ट साइट पर से सारे टेंट भी हटा दिए हैं. 

 

पहलवान आज यानी 28 मई को नए संसद भवन के उद्घाटन वाले दिन यहां ‘महिला सम्मान महापंचायत’ करने वाले थे. जंतर मंतर पर धरने दे रहे पहलवानों ने कहा था कि वे शांतिपूर्ण तरीके से मार्च निकालेंगे. हालांकि, पहलवानों को जंतर-मंतर पर ही रोक दिया गया.

मार्च निकालने के लिए पहलवानों ने पुलिस बैरिकेडिंग पार करने की कोशिश की. आजतक के नितिन कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान बैरिकेड्स तोड़ दिए गए. वहीं पुलिस और पहलवानों के समर्थकों के बीच धक्का-मुक्की की तस्वीरें भी सामने आईं.

धरना स्थल पूरी तरह से खाली किया

आजतक के अरविंद ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने धरना स्थल से पहलवानों के टेंट हटा दिए हैं. धरना स्थल पूरी तरह से खाली कर दिया गया है. पुलिस ने धारा 144 के उल्लंघन के चलते पहलवानों को हिरासत में लिया है.

 

इससे पहले विनेश फोगाट ने वीडियो जारी कर आरोप लगाए थे कि महिला महापंचायत में शामिल होने आ रहे सभी लीडर्स को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. विनेश फोगाट ने ट्वीट किया,

 

“जंतर मंतर पर सरेआम लोकतंत्र की हत्या हो रही.एक तरफ लोकतंत्र के नये भवन का उद्घाटन किया है प्रधानमंत्री जी ने.दूसरी तरफ हमारे लोगों की गिरफ़्तारियां चालू हैं.”

 

 

वही पहलवानों के खिलाफ दिल्ली पुलिस के एक्शन के बाद सियासत गर्माने लगी है. राहुल गांधी, प्रियंका, मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट कर पहलवानों का समर्थन किया है, साथ ही पुलिसिया कार्रवाई की निंदा की है. वहीं अब खबर है कि किसान नेता राकेश टिकैट भी पहलवानों के समर्थन मे आगे आए हैं.टिकैत गाजियाबाद बॉर्डर पर अड़े गए हैं. यहां से राकेश टिकैत ने कहा पहले खिलाड़ियों की रिहाई, फिर होगी बॉर्डर से विदाई. उन्होंने कहा कि, पहले खिलाड़ियों को छोड़ा जाए या फिर हमें भी गिरफ्तार किया जाए. असल में राकेश टिकैत अपने समर्थकों के साथ दिल्ली में दाखिल होने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन पुलिस उन्हें रोक रही है.

 

 

 

पुलिस ने पहलवानों को लिया हिरासत में

बता दें कि, दिल्ली के जंतर-मंतर पर कुश्ती संघ के अध्यक्ष रहे बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महीने भर से प्रदर्शन कर रहे पहलवानों पर कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है. इसके बाद वहां से उनके तंबू को भी हटा दिया. पुलिस ने जंतर-मंतर से नए संसद भवन की ओर मार्च निकालने के बाद ये कार्रवाई की है. अब पहलवानों को हिरासत में लिए जाने के बाद एहतियातन दिल्ली के टिकरी बॉर्डर को एक बार फिर पूरी तरह सील कर दिया गया है. दिल्ली पुलिस ने टिकरी बॉर्डर पर बैरिकेड लगाकर दिल्ली प्रवेश करने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया है.

 

 

कांग्रेस नेताओं ने किया ट्वीट, कार्रवाई की निंदा की

पहलवानों पर हुई कार्रवाई को लेकर दिल्ली पुलिस चौतरफा घिर गई है. विपक्षी दलों ने इस कार्रवाई की निंदा की है और इसे शर्मनाक बताया है. खास तौर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका, सीएम सोरेन पहलवानों के समर्थन में ट्वीट किया है. पहलवानों के समर्थन में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘खिलाड़ियों की छाती पर लगे मेडल हमारे देश की शान होते हैं. उन मेडलों से, खिलाड़ियों की मेहनत से देश का मान बढ़ता है. भाजपा सरकार का अहंकार इतना बढ़ गया है कि सरकार हमारी महिला खिलाड़ियों की आवाजों को निर्ममता के साथ बूटों तले रौंद रही है. ये एकदम गलत है, पूरा देश सरकार के अहंकार और इस अन्याय को देख रहा है.’

 

 

वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी पहलवानों पर हुई कार्रवाई को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने पहलवानों का समर्थन करते हुए अपने ट्वीट में लिखा- ‘नई संसद के उद्घाटन का हक़ राष्ट्रपति जी से छीना, सड़कों पर महिला खिलाड़ियों को तानाशाही बल से पीटा! BJP-RSS के सत्ताधीशों के 3 झूठ अब देश के सामने बे-पर्दा हैं.

1. लोकतंत्र, 2. राष्ट्रवाद, 3. बेटी बचाओ….याद रहे मोदी जी,’

Kunal Gupta
error: Content is protected !!