Sunday, November 24, 2024
Ajab Gajab NewsPatna

Bageshwar Dham;मैं भगवान राम का साला, सीता मेरी दीदी…’ मिट्ठी का लेप लगाकर धीरेंद्र शास्त्री से मिलने पहुंचा भक्त

Bageshwar Dham;बिहार में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम में अंतिम दिन भारी भीड़ पहुंची. यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा की झलक पाने के लिए पहुंचे. इसी बीच एक शख्स वेशभूषा बदलकर धीरेंद्र शास्त्री से मिलने पहुंचा. उसने मां जानकी को अपनी दीदी और खुद को भगवान राम का साला बताया. यह शख्स बिहार के सीतामढ़ी जिले का रहने वाला है.

 

 

सीतामढ़ी के रहने वाले टुनटुन जी महाराज बिहार के नौबतपुर पहुंचे. माता जानकी को दीदी कहते हैं. टुनटुन महाराज ने कहा कि वे भगवान राम के साले हैं. कथा प्रांगण में घूमते हुए जय श्रीराम का नारा लगाया. टुनटुन महाराज अपने पूरे शरीर में मिट्टी का लेप लगाए हुए थे. एक हाथ में डमरू तो दूसरे हाथ में शंख के साथ जयश्री राम लिखा हुआ झंडा थामे थे.

 

नौबतपुर में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री की कथा चल रही है. कथा पंडाल में मौजूद लोग सेल्फी ले रहे थे तो कोई पीछे-पीछे घूमकर जयश्री राम का नारा लगा रहा था. टुनटुन महाराज ने कहा कि हम सीतामढ़ी जानकी दीदी के यहां से आए हैं. हम बागेश्वर बाबा से मिलने आए हैं. बागेश्वर बाबा में राम जी का वास है, जो इस युग में बाबा बनकर आए हैं. वे लोगों को प्रवचन दे रहे हैं. किसी चीज के लिए उदास नहीं हों, समय आने पर आपको सब मिल जाएगा.

 

 

बता दें कि पिछले चार दिन से बिहार में धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम चल रहा है. इस कार्यक्रम का कल अंतिम दिन था. उनके दर्शन के लिए भक्तों की काफी भीड़ उमड़ी. इस बीच नेपाल समेत कई जगहों से लोग वहां पहुंचे. वहीं, बिहार के कई बड़े- बड़े नेता भी कार्यक्रम में पहुंचे और उनका आर्शीवाद लिया.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!