Thursday, January 9, 2025
Patna

Bageshwar Dham:धीरेंद्र शास्त्री पर लगेगा जुर्माना! ट्रैफिक SP ने दी ये बड़ी जानकारी, जानें मामला

Bageshwar Dham.पटना: बागेश्वर धाम के आचार्य पंडित धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम नौबतपुर में 13 मई जारी है, जो 17 मई यानी बुधवार तक चलेगा. आरोप लगाये गए हैं कि 13 मई को पटना एयरपोर्ट से निकलते समय यहां ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया गया है. पटना के ट्रैफिक SP ने abp न्यूज़ को बताया कि बाबा के बारे में मीडिया से जानकारी मिली है. इसकी जांच होगी. जांच के बाद ही पता चलेगा कि किन नियमों का उल्लंघन हुआ है? उसके बाद ही आगे जुर्माना की बात होगी.

पटना एसपी ट्रैफिक ने कहा कि शिकायत मिल रही है उन्होंने कहा कि अगर ऐसा है तो इसकी जांच की जाएगी. बागेश्वर धाम पर कितना जुर्माना लगाया जाएगा. इस बाबत पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि पहले यह जांच करनी होगी कि किन-किन नियमों का उलंघ्घन हुआ इसके बाद जुर्माने की बात तय होगी.

 

 

 

बता दें कि 13 मई को पटना एयरपोर्ट से होटल के लिए निकलते वक्त बाबा बागेश्वर धाम और सांसद मनोज तिवारी ने सीट बेल्ट लगाई थी या नहीं. ये सवाल उठाये गए हैं. ट्रैफिक पुलिस इसकी जांच करेगी. ट्रैफिक एसपी पूरन कुमार झा के मुताबिक जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. नौबतपुर में 17 मई तक बाबा बागेश्वर धाम का हनुमंत कथा होगा. बता दें कि 13 मई को पंडित धीरेंद्र शास्त्री को पटना एयरपोर्ट से होटल पनाश तक बीजेपी सांसद मनोज तिवारी खुद कार ड्राइव करते हुए लेकर गए थे.

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शनिवार सुबह 8 बजे पटना पहुंचे थे. पटना एयरपोर्ट से वे सीधे पटना के एक बड़े होटल के लिए निकले थे जहां उनके ठहरने की व्यवस्था की गई थी. उनके साथ बीजेपी सांसद और भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी भी पहुंचे थे. वे बाबा का सारथी बनकर उनकी कार को खूद ड्राइव करते हुए 8:30 बजे होटल पहुंचे. :सोर्स:abp news

Kunal Gupta
error: Content is protected !!