Friday, January 10, 2025
Patna

रेलवे ट्रैक पर 32 वर्षीय व्यक्ति की मिली सिरकटी लाश:मौत का कारण स्पष्ट नहीं,रेलवे स्टेशन के पास की घटना

भागलपुर।जगदीशपुर प्रखंड अंतर्गत टेकानी रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर सोमवार की सुबह एक व्यक्ति का कटा हुआ शव पुलिस ने बरामद किया है। पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं की गई है कि उसने खुदकुशी की है या हत्या है।

मृतक की पहचान जगदीशपुर निवासी कैलाश सिंह के 32 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार के रूप में हुई है। चंदन के परिजनों का कहना है कि वह सुबह घर से बाहर बिहार की तरफ गया था तभी रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति के कटने की खबर परिजनों को मिली। इसकी जानकारी मिलते ही वे लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि कटा हुआ शव उनके अपने चंदन का ही है।

इधर, घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस और रेलवे पुलिस बल दोनों की टीमें मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस मृतक के परिजनों से घटनाक्रम के सिलसिले में पूछताछ कर रही है जबकि सुबह-सुबह हुए चंदन की मौत से हत्या है या खुदकुशी इसको लेकर परिजनों के बीच संशय बना हुआ है। बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। उधर पुलिस का कहना है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटनाक्रम का पता चल पाएगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!