Friday, January 10, 2025
Samastipur

समस्तीपुर में 3 शराब कारोबारी गिरफ्तार:हथियार और जिंदा कारतूस बरामद

समस्तीपुर एसटीएफ की टीम ने कल्याणपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर जिले के वांटेड अपराधी प्रभात चौधरी समेत 3 बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों में प्रभात के गिरोह के ही रवि चौधरी और अमरजीत कुमार दास शामिल हैं। इन बदमाशों के पास से दो पिस्टल के अलावा भारी मात्रा में गोली और 13 मोबाइल बरामद हुए हैं। इसके साथ ही एक स्कॉर्पियो व कार भी बरामद की गई है। बरामद किए गए सभी मोबाइलों में फर्जी सिम लगा हुआ है, जिसका उपयोग अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में के साथ ही इस सीन से शराब डीलिंग को लेकर हरियाणा में कारोबारी से बातचीत करते थे।

 

 

कल्याणपुर थाने पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान एसपी विनय तिवारी ने बताया कि पिछले दिनों 12 व 22 अप्रैल को कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बड़ेठा व जटमल पुर गांव में शराब माफियाओं के बीच फायरिंग की घटना सामने आई थी। इस घटना के दौरान कम से कम 30 राउंड गोली चलने की बात सामने आई थी। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था। एसपी ने बताया कि जांच के दौरान यह बात सामने आई कि टॉप टेन अपराधी प्रभात चौधरी जो पिछले 1 वर्ष पूर्व जेल से छूट कर बाहर आया है वह शराब के कारोबार में संलिप्त था और इलाके में बड़े पैमाने पर शराब की डीलिंग करता था। शराब को लेकर उसके गिरोह के सदस्य जीतू राणा के बीच अदावत हो गई थी और दोनों में तनातनी चल रही थी, इसी को लेकर यह फायरिंग की घटना सामने आई थी।

 

 

बरामद हथियार

एसपी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि प्रभात चौधरी का ट्रक शराब लेकर कल्याणपुर क्षेत्र पहुंच रहा है। ट्रक को पास कराने के लिए खुद प्रभात चौधरी रवि और अमरजीत इलाके से जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस की टीम ने छापेमारी कर तीनों को गिरफ्तार किया। इनके पास से दो पिस्तौल के अलावा भारी मात्रा में गोली, एक स्कॉर्पियो और एक कार बरामद की गई। 13 मोबाइल भी बरामद की गई है।

 

फर्जी नामों से ले रखा सिम

 

एसपी ने बताया कि इन अपराधियों के पास से बरामद की गई 13 मोबाइलों में फर्जी नामों का सिम लगा हुआ है उन्होंने बताया कि जांच में यह बात भी सामने आई है कि इन लोगों को कल्याणपुर थाना क्षेत्र के ही एक मोबाइल दुकानदार द्वारा फर्जी सिम उपलब्ध कराया जाता था। जिससे यह लोग आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते थे और शराब डीलिंग में इसका उपयोग करते थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!