Thursday, January 23, 2025
Patna

रेड क्रॉस सोसायटी पुपरी के सहयोग से 21 यक्ष्मा मरीजों को मिला फूड पैकेट

सीतामढ़ी।रेड क्रॉस सोसाइटी पुपरी के अध्यक्ष सह अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद इश्तियाक अली अंसारी, सचिव श्री अतुल कुमार, आजीवन सदस्य मोहम्मद शाकिर अंसारी एवं मनिस जालान के सहयोग से पुपरी अनुमंडल अंतर्गत वर्तमान में इलाज रत 21 यक्ष्मा मरीजों को न्यूट्रीशनल सपोर्ट के रूप में फूड पैकेट उपलब्ध कराया गया। अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कफील अख्तर ने संबोधन में कहा गया कि जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा टीबी मुक्त पंचायत हेतु दिए गए निर्देश के आलोक में रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । उन्होंने यक्ष्मा मरीजों को जांच हेतु दी जा रही सभी सुविधाएं यथा बलगम जांच, सीबी नेट जांच, एक्सरे आदि की निशुल्क व्यवस्था अस्पताल में उपलब्ध है, मरीजों के डायग्नोसिस होने पर मुफ्त में उनका इलाज ट्रीटमेंट सपोर्टर के सहयोग से कराया जाता है साथ ही सरकार द्वारा निश्चय पोषण योजना अंतर्गत ₹500 की राशि प्रत्येक माह डीबीटी के माध्यम से उनके बैंक खाते में हस्तांतरित की जाती है एवं माननीय प्रधानमंत्री के आवाहन पर निश्चय मित्र द्वारा उन्हें अतिरिक्त न्यूट्रीशनल सपोर्ट उपलब्ध कराने हेतु हम लोगों का प्रयास जारी है।

मौके पर माननीय प्रमुख, उप प्रमुख, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ एन एम शर्मा, संचारी रोग पदाधिकारी डॉ मुकेश कुमार डीपीसी रंजय कुमार, डीईओ सह लेखापाल रंजन शरण, वरीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ उमाशंकर प्रसाद, बीएचएम साक्षी, एलटी नवीन कुमार , लेखापाल अनुज कुमार आदि उपस्थित थे।

राज्य स्तर से आए एसटीएसयू के श्री दीपक कुमार डीबीटी एक्सपर्ट द्वारा बताया गया कि टीबी मुक्त पंचायत हेतु कुल 4 बिंदु पर फोकस किया जाना है जिसमें प्रिज्मपटिभ टीबी इगजामिनेशन रेट 50 प्रति हजार से अधिक होना चाहिए , नोटिफिकेशन रेट 2 प्रति 1000 से कम होना चाहिए, 80% से अधिक मरीजों का निक्षय पोषण योजना का डीबीटी भुगतान एवं क्षेत्र के सभी मरीजों को निश्चय मित्र की सहायता से उपलब्ध कराया जाना वाला फूड पैकेट का वितरण सुनिश्चित होना आवश्यक है तभी हम लोग ग्राम पंचायत के माध्यम से टीवी मुक्त पंचायत हेतु जिला पदाधिकारी महोदय से अनुरोध कर सकते हैं।

रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव श्री अतुल कुमार द्वारा बताया गया कि हम लोग प्रत्येक माह निक्षय मित्र के माध्यम से पंचायत स्तर पर इस प्रकार के आयोजन किए जाने हेतु प्रतिबद्ध हैं एवं हमारा प्रयास है कि अन्य सक्षम लोग भी निश्चय मित्र बंन कर यक्ष्मा मरीजों को सहयोग हेतु आगे आएं एवं जिला स्तर पर हम लोग एक नया कीर्तिमान स्थापित करें।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!