Wednesday, January 1, 2025
Patna

2000 रुपये का नोट तब ही लिया जायेगा जब…’,पटना के पेट्रोल पंप का नोटिस बना चर्चा का विषय

‘2000 रुपये का नोट ।पटना: राजधानी पटना के बुद्ध मार्ग पर एक पेट्रोल पंप पर नोटिस चस्पा कर यह लिखा गया है कि 2000 रुपये का नोट (2000 Rupee Note) तब ही लिया जायेगा जब 2000 का पेट्रोल लीजियेगा. इससे पेट्रोल लेने आ रहे ग्राहकों को काफी परेशानी हो रही है. ग्राहक पेट्रोल पंप के मालिक पर गुस्सा कर रहे हैं. वहीं, इसको लेकर टू व्हीलर वाले ग्राहक बोल रहे हैं कि सहयोग करने के बजाए पेट्रोल पंप (Petrol Pump) वाले परेशान कर रहे हैं. देश हित में 2000 के नोट को बंद करने का निर्णय लिया गया है. सबको मिलकर इसको सफल बनाना है. छोटे वाहनों में तो 2000 का पेट्रोल भी नहीं आ पाएगा.

‘हम लोगों को इससे परेशानी हो रही है’

पेट्रोल पंप कर्मियों का कहना है कि ग्राहक 100-200 रुपये का पेट्रोल ले रहे हैं और 2000 रुपये का नोट दे रहे हैं. इससे हम लोगों को परेशानी हो रही है. खुला पैसा खत्म हो जा रहा है, इसलिए यह निर्णय हम लोगों ने लिया है कि 2000 रुपये का पेट्रोल लेने पर ही 2000 रुपये के नोट लिए जाएंगे. बैंक में नोट बदलवाने के लिए समय नहीं है. 2000 रुपये का नोट खपाने ग्राहक पेट्रोल पंप आ जाते हैं.

सरकार ने लिया है ये फैसला

बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 2000 के नोट पर रोक लगाने का निर्णय लिया है. 23 मई से 30 सितंबर तक नोट बैंक में बदले जा सकते हैं. 30 सितंबर के बाद नोट का कोई मतलब नहीं रह जाएगा. बैंक में एक बार में 2000 के 10 नोट बदले जा सकते हैं. 2016 में नोटबंदी के बाद 2000 के नोट जारी किए गए थे, लेकिन 2019-2020 से 2000 के नोट मार्केट में काफी कम रह गए थे. कहा जा रहा है कि 2000 के नोट पर रोक के निर्णय से कालाधन, टेरर फंडिग पर लगाम लगेगा और इस फैसले से भ्रष्टाचारियों, कमीशन खाने वालों की कमर टूटेगी. वहीं आम लोग नोट खपाने के लिए पेट्रोल पंप, मार्केट का रुख कर रहे हैं. जमकर खरीदारी भी कर रहे हैं. 23 मई से बैंकों में भी नोट बदलने लोग जा रहे हैं.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!