30 अप्रैल तक मुसरीघरारी-समस्तीपुर सड़क का चौड़ीकरण और मजबूतीकरण करने का निर्देश
समस्तीपुर।डीएम योगेन्द्र सिंह ने बुधवार को मुसरीघरारी-समस्तीपुर आरसीडी सड़क के चौड़ीकरण व मजबूतीकरण के चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। बताया गया कि इस पथ में 122 पेड़ों का ट्रांसलोकेशन व 129 पेड़ों की ट्रिमिंग किया जाना है। वहीं डिवाइडर के दोनों तरफ 7-7 मीटर चौड़ीकरण और मजबूतीकरण किया जाना है। डीएम ने आरसीडी के ईई को कार्य को 30 अप्रैल तक पूर्ण कराने का निर्देश दिया। वहीं एसडीओ को इस कार्य की देखरेख करने व कार्य का दैनिक प्रतिवेदन भेजने के लिए एक पर्यवेक्षीय पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया।
वहीं आरसीडी के एई को पेड़ों के ट्रांसलोकेशन व ट्रिमिंग संबंधी दैनिक प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया। वहीं विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को पेड़ों के ट्रांसलोकेशन व ट्रिमिंग के कार्य में विद्युत से कोई बाधा बनने देने का निर्देश दिया। वहीं आरसीडी के कार्यपालक अभियंता को विशेष रूप से पथ की चौड़ाई का कार्य व पेड़ों का ट्रांसलोकेशन साथ-साथ कराने व प्रगति प्रतिवेदन से अवगत कराने का निर्देश दिया गया।वहीं डीएम ने लगुनियां सूर्यकंठ स्थित तालाब के उन्नयन कार्य का स्थल निरीक्षण किया। इस तालाब के उड़ाही का कार्य लघु सिंचाई के कार्यपालक अभियंता द्वारा किया जाएगा। वहीं जिला मत्स्य पदाधिकारी के द्वारा इस तालाब में पर्यटन के दृष्टिकोण से वोटिंग चलवाने का कार्य किया जाएगा। वहीं पार्क का निर्माण करते हुए इसे पर्यटन के दृष्टिकोण से विकसित किया जाना है। डीपीओ मनरेगा को डीडीसी की अध्यक्षता में गठित कमेटी से तालाब को अमृत सरोवर योजना के तहत सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया गया।