Friday, October 25, 2024
Samastipur

समस्तीपुर का माैसम:1-3 मई के बीच बारिश होने की संभावना,ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट जारी

समस्तीपुर का माैसम:उत्तर बिहार के जिलों में आगामी 1-3 मई के बीच बारिश होने की संभावना है। वहीं 3 मई को अधिक बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं कई जिलों में ओलावृष्टि होने की भी चेतावनी दी गई है। इसको लेकर ग्रामीण कृषि मौसम सेवा विभाग पूसा व भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से शुक्रवार को आगामी 29 अप्रैल से 3 मई तक का मौसम पूर्वानुमान जारी किया गया। जिसके अनुसार उत्तर बिहार के जिलों में आसमान में हल्के से मध्यम गरज वाले बादल छाए रह सकते हैं। वहीं अगले एक-दो दिनों तक वर्षा की संभावना बहुत कम है।

 

जबकि उसके बाद मौसमीय परिस्थितियां अनुकूल होने के कारण 1-3 मई के बीच वर्षा की संभावना बन रही है। वहीं 3 मई को इसकी संभावना थोड़ी अधिक है। 1-3 मई के बीच मेघ गर्जन व तेज हवा के साथ अनेक स्थानों पर वर्षा होने की संभावना है। कहीं-कहीं पर ओलावृष्टि भी हो सकती है। बताया गया कि अगले दो दिनों के बाद अधिकतम तापमान में भारी गिरावट आ सकती है। जिससे अधिकतम तापमान 31-32 डिग्री व न्यूनतम तापमान 20-23 डिग्री सेल्सियस के बीच बीच रह सकता है। वहीं इस अवधि में 8-14 किमी की रफ्तार से पछिया हवा चल सकती है। जबकि 1 मई से उत्तर बिहार के सभी जिलोंे में पुरवा हवा चल सकती है।

बारिश की संभावना के बीच मौसम साफ रहने पर करें छिड़काव

मौसमीय परिस्थितियां अनुकूल बनने के कारण आगामी 1-3 मई तक वर्षा की संभावना बन रही है। अत: किसान इस दौरान खड़ी फसलों में मौसम साफ रहने पर ही छिड़काव का कार्य करें। लत्तर वाली सब्जियों में फल मक्खी लगने की संभावना है, उससे बचाव करें। वहीं मूंग व उरद की फसल में रस चूसक कीट से बचाव करें। आेल की रोपाई करें व गर्मी के सब्जियों की सफाई करें।

^उत्तर बिहार के जिलों में मौसमीय परिस्थितियों के अनुकूल होने से आगामी 1-3 मई के बीच बारिश होने की संभावना है। इस बीच 3 मई को अधिक वर्षा व कहीं-कहीं ओलावृष्टि की संभावना है। ऐसे में किसान सलाह के अनुसार सावधानीपूर्वक कृषि कार्य करें। – डॉ. अब्दुस सत्तार, मौसम वैज्ञानिक, डीआरपीसीएयू, पूसा

Kunal Gupta
error: Content is protected !!