Sunday, January 12, 2025
EducationSamastipur

जल संसाधन मंत्री ने समस्तीपुर के बिहार टॉपर को किया सम्मानित,कहा बिहार मेधावी छात्रों की धरती है

समस्तीपुर ।जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने कहा कि बिहार मेधावी छात्रों की धरती है। यहां से किसी भी क्षेत्र में टॉप करने वाले छात्रों की संख्या अधिक है। शिक्षा के क्षेत्र में बिहार निरंतर आगे बढ़ रहा है। बिहार के विकास की चर्चा पूरे देश में हो रही है। ये बातें उन्होंने रविवार को खानपुर के सिरोपट्टी में आयोजित कार्यक्रम में मैट्रिक की परीक्षा में पांचवां स्थान प्राप्त करने वाले छात्र चंदन कुमार को सम्मानित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि थोड़ी सी मेहनत करने से छात्र-छात्रा अपने लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं। उन्होंने बच्चों के अभिभावकों से भी अपने-अपने बच्चों के साथ ईमानदारी बरतने की बात कही। मंत्री ने कहा कि शिक्षा ही जीवन का मूल मंत्र है। बच्चों को आगे बढ़ने में शिक्षा ही सबसे कारगर कदम है। जिसके पास शिक्षा है, वह जीवन में निरंतर आगे बढ़ता रहेगा।

चंदन कुमार को सम्मानित कर आगे बढ़ने की शुभकामना दी
इस दौरान छात्र चंदन को मिथिला परंपरा के अनुसार पाग, चादर से सम्मानित कर आगे बढ़ने की शुभकामना दी गई। खानपुर के कामोपुर निवासी ग्रामीण चिकित्सक डाॅ. दिलीप कुमार महतो के पुत्र और उमावि हांसोपुर के छात्र चंदन कुमार ने मैट्रिक की परीक्षा में 481 अंक लाकर बिहार में पांचवां स्थान प्राप्त किया है। मौके पर जिप सदस्य स्वर्णिमा सिंह, रविन्द्र नाथ सिंह, डीपीएस के संस्थापक रामदेव सिंह, डायरेक्टर प्रकाश कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामनारायण सिंह, मुखिया अरुण कुमार सिंह, पैक्स अध्यक्ष डॉ.चंद्रभूषण लाल गुप्ता, डॉ.लाल बाबू, रामबली चौधरी, मनोज कुमार सिंह, उपेंद्र कुमार सिंह थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!