वॉलीबॉल टूर्नामेंट;आईटीआई मैदान पनहांस में वीर कुंवर सिंह जिलास्तरीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ
वॉलीबॉल टूर्नामेंट;बेगूसराय।यूथ क्लब पनहांस द्वारा आईटीआई मैदान पनहांस में बाबू वीर कुंवर सिंह जिला स्तरीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन महापौर पिंकी देवी ने दीप प्रज्वलित कर किया। टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच पनहांस टीम और मंझौल के बीच खेला गया। जिसमें पनहांस की टीम ने मंझौल की टीम को 2-0 से पराजित कर विजय हासिल की। दूसरा मैच इनियार और पचंबा के बीच खेला गया जिसमें पचम्बा ने सीधे सेटों मे विजय हासिल की।
टूर्नामेंट मे मुख्य निर्णायक के रूप मे विपिन कुमार सिंह एवं सहायक निर्णायक अशोक चौधरी थे। वॉलीबॉल टूर्नामेंट में कुल 18 टीमें भाग ले रही है। आयोजकों ने बताया कि यह टूर्नामेंट हर साल आयोजित किया जाता है। टूर्नामेंट के मैच डे और नाइट दोनों में खेले जा रहे हैं। इसके लिए आईटीआई ग्राउंड में आकर्षक तरीके से लाइटिंग किया गया है।
वार्ड पार्षद ने तलवार से मेयर को किया सम्मानित
टूर्नामेंट उद्घाटन से पूर्व वार्ड पार्षद पूनम कुमारी ने मेयर को चादर, पाग और तलवार भेंट किया। इस म अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आरएन सिंह, पूर्व मेयर संजय सिंह, उप मेयर अनीता राय, बाइट कंप्यूटर के निदेशक संजय कुमार को चादर और पाग पहनाकर सम्मानित किया। मौके पर वार्ड पार्षद गौरव राणा, पूर्व मुखिया प्रदीप कुमार सिंह, अशोक चौधरी, मंटून सिंह, वीरेंद्र सिंह, सुनील सिंह, कृष्णा सिंह, केशव, सम्भव कुमार, कैलाश कुमार सहित सैंकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।