समस्तीपुर के वायरल सिंगर हिमांशु को मिला हिमेश रेशमिया का साथ:”मेरा अक्स” गाने के लिए मिला ब्रेक
समस्तीपुर;संगीत की दुनिया में पटोरी अनुमंडल क्षेत्र के गायक लगातार देश दुनिया में अपनी अलग पहचान बना रहे हैं। हाल ही के दिनों में समस्तीपुर जिले के पटोरी प्रखंड क्षेत्र के भौवा गांव के रहने वाले अमरजीत जयकर के बाद अब मोहीउदीन नगर अनुमंडल क्षेत्र के रमैया गांव के रहने वाले हिमांशु यादव अपना जलवा बिखेर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो
बधाई देने वालों का तांता
आपको बता दें कि हिमांशु यादव का “क्या उस गली में कभी तेरा जाना हुआ है” गाना गाते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। दावा यह है कि उसी वीडियो को देखकर अभिनेता हिमेश रेशमिया ने हिमांशु को मुंबई बुला लिया और आने वाली गीत ”मेरा अक्स” के लिए हिमांशु को गाने का मौका दिया। इस गीत को आज रिलीज किया जाएगा, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। इस बात की जानकारी हिमांशु ने अपने फेसबुक पेज के माध्यम से लोगों को संबोधित करते हुए दिया।
पिछले दिनों दैनिक भास्कर से बातचीत करते हुए हिमांशु बताया था की हर मां-बाप की इच्छा होती है कि उनका बच्चा IAS और IPS बनें, लेकिन उसके ऊपर यह दबाव नहीं था। परिवार ने हमेशा से प्रोत्साहित किया है। हिमांशु यादव द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बचपन में उसके सिर से पिता भागवत राय का का साया उठ गया था। उनकी मां लल्ली देवी पेशे से शिक्षिका थी। उन्होंने घर संभाला। अब वह रिटायर हो चुकी हैं। इंटर के बाद हिमांशु ने संगीत में स्नातक किया है । घर की जरूरतों को पूरा करने के लिए वह दिल्ली के एक निजी विद्यालय में संगीत शिक्षक के रूप में कार्य करते हैं। इसके बावजूद उन्होंने अपनी आवाज को दबने नहीं दिया। हमेशा सोशल मीडिया और यूट्यूब पर एक्टिव रहें।