पटोरी DSP ओमप्रकाश अरुण का ट्रांसफर,नए डीएसपी बने रविशंकर प्रसाद,19 पुलिस उपाधीक्षक को मिला तबादला
पटोरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश अरुण का ट्रांसफर किया गया है। पटोरी अनुमंडल के नए पुलिस पदाधिकारी रविशंकर प्रसाद बने हैं। इस संबंध में बिहार सरकार गृह विभाग ने एक लेटर जारी किया है।
लेटर में कुल 19 पुलिस उपाधीक्षक के तबादले का जिक्र किया गया है। इसमें समस्तीपुर के पटोरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के तबादला का भी जिक्र किया गया। पटोरी अनुमंडल के नए एसडीपीओ के रूप में रविशंकर प्रसाद को योगदान देने का जिक्र किया गया है। वर्तमान में रवी शंकर प्रसाद स्पेशल ब्रांच पटना में कार्यरत थे।अब वह पटोरी के नए डीएसपी के रूप में पदभार ग्रहण करेंगे।
बिहार सरकार गृह विभाग ने 19 पुलिस उपाधीक्षक का तबादला कर दिया है, ताकि अच्छे तरीके से बिहार के अंदर आपराधिक घटना पर अंकुश लग सके। हालांकि पटोरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश अरुण के करीब 19 महीने के कार्यकाल में कई बार भारी मात्रा में शराब भी बरामद की गई थी। इनके आने के बाद पटोरी अनुमंडल क्षेत्र में 5 हत्या हुईं, लेकिन एक माह के अंदर मामले का उद्भेदन पटोरी डीएसपी के सहयोग से किया गया था ।