Thursday, January 16, 2025
Indian RailwaysSamastipur

समस्तीपुर के हसनपुर बिथान स्टेशन के बीच चलेगी ट्रेन:90 किलोमीटर की स्पीड में चलेगी ट्रेन,आदेश जारी

समस्तीपुर जिले के हसनपुर और बिथान के लोगों द्वारा 50 साल पूर्व देखा गया सपना पूरा होने वाला है। हसनपुर बिथान स्टेशन के बीच 11 किलोमीटर में बिछाई गई नई रेल लाइन पर 90 किलोमीटर की स्पीड से ट्रेन चलेगी। इसको लेकर निरीक्षण के बाद ईस्टर्न रेलवे के सीआरएस सुभमोय मित्रा ने समस्तीपुर रेलवे मंडल प्रशासन को निर्देश जारी किया है। मंडल प्रशासन को जारी किए गए निर्देश में कहा गया है कि इन दोनों स्टेशन के बीच नई लाइन पर 90 किलोमीटर की स्पीड से ट्रेनों का परिचालन किया जा सकता है। अब माना जा रहा है कि जल्द ही इन दोनों स्टेशनों के बीच ट्रेनों की सेवा शुरू कर दी जाएगी।

बता दें कि गत 28 मार्च को सीआरएस ने इन दोनों स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान सब ठीक-ठाक मिला था और 110 किलोमीटर की स्पीड से ट्रायल की गई थी। यहां बता दें कि इस इलाके के लोग पिछले 50 सालों से ट्रेन सेवा शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। हसनपुर सकरी 76 किलोमीटर नई रेल परियोजना के अधीन है।

गौरतलब है कि वर्ष 1975 में तत्कालीन रेल मंत्री ललित नारायण मिश्रा ने इस रेलखंड पर शिलान्यास किया था। हालांकि बाद में रामविलास पासवान ने भी दोबारा से इस खंड का शिलान्यास किया था।

दो चरणों में पूरी हुई ट्रायल

ईस्टर्न जोन के सीआरएस शुभमोय मित्रा के अलावा समस्तीपुर रेलवे मंडल के डीआरएम आलोक अग्रवाल समेत पूर्व मध्य रेलवे के सभी विभागों के अध्यक्ष ने गत 28 मार्च को नए इस रेलखंड का निरीक्षण किया था। ‌ट्रेन सेवा को लेकर इस क्षेत्र के लोगों में उत्साह देखा जा रहा है। चुकी 50 सालों से लोग इस इलाके में रेल सेवा शुरू होने की उम्मीद देख रहे थे। बताया गया है कि बाढ़ प्रभावित इस इलाके में रेलवे लाइन बनने से इलाके में विकास की गति तेज होगी। आवागमन की सुविधा मिलने से इस इलाके के लोगों का रहन सहन सुलभ हो पाएगा। क्योंकि बाढ़ के समय में इस इलाके के लोग करीब 6 महीने तक नाव की सवारी करते हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!