Wednesday, January 8, 2025
Patna

बिहार के इस शिक्षिका प्रमिला कुमारी को भावभीनी विदाई अनोखे तरिके से दी गई

बिहार के कटोरिया प्रखंड के प्रोन्नत मध्य विद्यालय कठौन में शनिवार को विदाई समारोह आयोजित कर रिटायर्ड सहायक शिक्षिका प्रमिला कुमारी को भावभीनी विदाई दी गयी. इस क्रम में उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं, छात्र-छात्राओं व विद्यालय परिवार की ओर सामूहिक रूप से उपहार भेंट किया गया. विदाई समारोह के दौरान सभी बुद्धिजीवियों, शिक्षक-शिक्षिकाओं व गणमान्य लोगों ने शिक्षिका प्रमिला कुमारी की उपहार भेंट किया।

शिक्षक-शिक्षिकाएं ने उन्के कार्यक्षमता व कुशल व्यवहार की कुमार, वार्ड पार्षद शिवशंकर दास, काफी प्रशंसा की. विदाई समारोह नरेश राउत, रामकुमार त्रिमूर्ति, सृष्टि अभिनंदन मंच की अध्यक्षता कुमारी, अर्जुन प्रसाद साह, दाहिर हुसैन सेवानिवृत्त शिक्षक कैलाश प्रसाद उर्फ मुन्ना, ब्रह्मानंद चौधरी, आदित्य यादव एवं संचालन प्रोन्नत मध्य कुमार, सकलदेव ठाकुर, महेश विद्यालय कठौन के प्रधानाध्यापक चौधरी, मुरलीधर बरनवाल, रितु राम, तुलसी दास ने किया.

मौके पर उपस्थित कुमार, पुरेंद्र सहाय, विभास कुमार, मंचासीन शिक्षक व जन प्रतिनिधि एवं दयानंद कुमार, संजय ठाकुर, जितेंद्र शुभचिंतक शैलेंद्र सिंह, आदित्य कुमार, सुबोध कुमार मिश्रा, रेखा, मनीष कुमार, दामोदर रजक, श्यामा कुमारी, संगीता कुमारी, समीर कुमार, जिला कार्यक्रम लिपिक स्थापना शाखा बांका मनोज कुमार, शिक्षक गोपाल साह, विद्यालय की शिक्षिका नसीमा खातून, खुशबू कुमारी, निर्मला कुमारी, जितेंद्र कुमार आदि ने भी सेवानिवृत्त प्रमिला कुमारी को उपहार देकर सम्मानित किया.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!