मां को बागेश्वर धाम जाने से रोकने के लिए समस्तीपुर के युवक ने एयरपोर्ट पर बम होने का अफवाह फैलाया,गिरफ्तार
समस्तीपुर।अपनी माँ को बागेश्वर धाम जाने से रोकने के लिए पटना एयरपोर्ट पर बम होने की सूचना देकर बुधवार को हड़कंप मचाने के आरोप में पुलिस ने समस्तीपुर के पंजाबी कॉलोनी के गली नंबर 1 में छापेमारी किया। यहां से सुधांशु शेखर को गिरफ्तार किया है । वह रोजगार सेवक के रूप में कार्य करता है। नगर पुलिस ने युवक की गिरफ्तारी किए जाने की पुष्टि की है।
पुलिस ने युवक का मोबाइल भी जब्त किया है। पुलिस के अनुसार उसी मोबाइल से उसने फोन किया था। थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने बताया कि पटना पुलिस और वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर युवक को हिरासत में लिया गया है। गिरफ्तारी के बाद से युवक विक्षिप्त जैसा व्यवहार कर रहा है। उसे सदर अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया है।
आरोपी युवक ने क्या कहा
पटना एयरपोर्ट पर बम होने की सूचना देने वाला युवक समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। युवक का कहना है कि उसके पिताजी और माता शिक्षक से रिटायर हुए हैं। उनकी अच्छी खासी प्रॉपर्टी है। लेकिन उनका भाई पूरी प्रॉपर्टी पर अपनी दावेदारी करना चाहता है। उसे सूचना मिली कि उनकी मां भाई के साथ बागेश्वर धाम जाने वाली है। अगर उसकी मां चली गई तो उनका भाई इस चाल में कामयाब हो जाएगा । मां बागेश्वर स्थान नहीं जाए, इसको लेकर उसने पटना एयरपोर्ट पर फोन कर सूचना दी।
युवक का कहना था कि गूगल से सर्च कर उसने एयरपोर्ट का नंबर निकाला था। युवक ने फोन कर सूचना दी थी कि वहां बम है। धर्मपुर में कुछ युवक द्वारा इस बात को लेकर बोला जा रहा है। वह चाहता था कि किसी भी रूप में उसकी मां को उसका भाई लेकर नहीं जा सके। इसलिए उसने बम होने की सूचना दी ।वह कैमरा के सामने भी पूरी बात को कबूल भी करता है।
क्या बोले थानाध्यक्ष
नगर थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार युवक को हिरासत में लिया गया था युवक अजीब सा व्यवहार कर रहा है जिस कारण इसे सदर अस्पताल लाया गया है। युवक नशे की हालत में है।