Monday, December 23, 2024
Samastipur

विद्यालय स्तर पर सर्वाधिक अंक के साथ पास करने वालो छात्रों को किया सम्मानित

दलसिंहसराय प्रखंड के *उच्च माध्यमिक विद्यालय अजनौल * में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ गणेश राम द्वारा बाबा डॉ. भीमराव अंबेडकर की फ़ोटो पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया।

 

साथ ही साथ विद्यालय के सभी शिक्षक एवं सभी बच्चों ने भी बाबा साहब अंबेडकर की फोटो पर माल्यार्पण कर पुष्प चढ़ाए। उक्त अवसर पर वार्षिक परीक्षा 2023 में विद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान तथा वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में विद्यालय स्तर पर सर्वाधिक अंक के साथ प्रथम श्रेणी से उतीर्ण करने हेतु बच्चों को सम्मानित किया गया ।

 

मौके पर विद्यालय के शिक्षा समिति के अध्यक्ष चंदन कुमार , सचिव विभा कुमारी , शिक्षक संतोष कुमार सिन्हा, अवनीश कुमार , जितेंद्र रजक , बिनोद कुमार , शिक्षिका वंदना कुमारी , कामिनी कुमारी , विभा कुमारी , तमन्ना प्रवीण , मंजू कुमारी , वीणा कुमारी सहित सभी बच्चें तथा अन्य ग्रामीण उपस्थित रहें ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!