Tuesday, January 14, 2025
Samastipur

बसढिया पंचायत भवन में चोरो ने 2 लाख से ऊपर का सामान किया चोरी

दलसिंहसराय,थाना क्षेत्र के बसढिया पंचायत भवन के कार्यालयों में बीती देर रात्रि गेट का ताला तोड़ कर चोरो ने लगभग 2 लाख 50 हजार   रुपये का सामान चोरी कर लिया.इसे लेकर शनिवार को पंचायत सचिव अमरनाथ पासवान ने स्थानीय थाना में आवेदन देते हुए बताया कि सुबह उप मुखिया गौतम कुमार ने मुखिया हेमंत कुमार सहनी को सूचना दिया कि पंचायत भवन में चोरी हो गया.जब जाकर देखा तो मनरेगा भवन का 5 ताला टूटा हुआ था.
जिसकी सूचना पर पहुची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई.चोरो ने एक इनभटर,एलईडी टीवी,5 बड़ा बैटरी,हार्ड डिस्क,
सहित कई कार्यालय के अभिलेख व कुछ कागजात भी चोरो ने चोरी कर लिया.सभी मिलाकर लगभग 2 लाख रुपये का सामान चोरो ने चोरी कर लिया.बताते चले कि इससे पहले भी दो बार पंचायत भवन में चोरी की घटना हो चुकी है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!