समस्तीपुर में Top-10 अपराधियों की सूची में शामिल लक्ष्मण को पुलिस ने किया गिरफ्तार
समस्तीपुर पुलिस ने टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर चौथ के रहने वाले लक्ष्मण राय को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी विनय तिवारी ने पुलिस कार्यालय में मंगलवार को प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि डीआईयू की टीम व मुफस्सिल पुलिस ने लक्ष्मण राय को गिरफ्तार किया है। कई महीनों से पुलिस इसकी तलाश कर रही थी। गुप्त सूचना पर उसके घर से ही गिरफ्तार किया गया है।
एसपी ने बताया कि पूछताछ में मुफस्सिल थाना क्षेत्र में दो हत्या एवं अंगारघाट थाना क्षेत्र में एक हत्या कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है। लक्ष्मण राय ने अपने सहयोगी के साथ इन घटना को अंजाम दिया है। इसके अलावे वर्ष 2020 में दरभंगा जिले के नगर थाना क्षेत्र में हुए भीषण स्वर्ण लूटकांड में भी लक्ष्मण राय फरार चल रहा था। एसपी ने बताया कि हत्या व लूट सहित अन्य मामले में मुफस्सिल थाना में दो, अंगारघाट में दो, दरभंगा में एक, दलसिंहसराय में एक मामला दर्ज है।
वहीं एक अन्य कांड को लेकर एसपी विनय तिवारी ने कहा कि मोहिउद्दीननगर पुलिस की टीम ने छापेमारी करते हुए बालदेव सिंह एवं उसके पुत्र विक्रम सिंह को बलुआही में दहशत फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार पिता पुत्र मोहिउद्दीननगर थाना के हरैल का निवासी है। छापेमारी के दौरान बालदेव सिंह एवं उसके पुत्र विक्रम सिंह को उसके दरवाजे पर से ही देशी कट्टा के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में मोहिउद्दीननगर थाना में मामला दर्ज किया गया हौ।