Saturday, January 11, 2025
Samastipur

समस्तीपुर में हत्यारोपी कैदी की बिगड़ी तबीयत:पार्टी के दौरान जहरीली पदार्थ खिला कर हत्या का है आरोप,रेफर

समस्तीपुर जिला के चकमेहसी थाना क्षेत्र के रहने वाले एक शख्स के मंडल कारा में अचानक तबीयत बिगड़ा गया। जेल प्रशासन ने सदर अस्पताल समस्तीपुर में भर्ती कराया। जहां स्थिति को नाजुक देख डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया है।

 

 

बताया जाता है कि चकमेहसी थाना क्षेत्र के रहने वाले श्याम कुमार उर्फ ढनढन कुमार के ऊपर सामूहिक पार्टी के दौरान जहरीली पदार्थ खिलाने का आरोप लगा था। इसी आरोप में वह मंडल कारा में बंद थे। उसी दौरान अचानक श्याम कुमार उर्फ ढनढन की तबीयत बिगड़ गइ। जिसके बाद इलाज के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर लाया गया था। जहां स्थिति नाजुक देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया है।

 

बताया जाता है कि 14 अगस्त 2022 को तीन युवकों ने शराब पार्टी किया था। जिसमें से एक युवक की 15 अगस्त को इलाज के दौरान मौत हो गइ थी। वहीं एक अन्य युवक की भी मौत इलाज के दौरान हो गइ थी। इसी मामले में मृतक के पिता ने चकमेसी थाने में आवेदन देकर श्याम कुमार उर्फ ढंनढन के ऊपर आरोप लगाया था। कहा था कि मेरे पुत्र राहुल कुमार को उक्त पार्टी के दौरान जहरीली पदार्थ खिला दिया था। इसी मामले में श्याम कुमार उर्फ ढनढन मंडल कारा में बंद था। उसे मंडल कारा प्रशासन द्वारा सोमवार को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!