Tuesday, November 19, 2024
Patna

किराए के घर मे रह रहे युवक की रातोंरात बदली किस्मत,टीम बनाकर ड्रीम इलैवन पर जीते 1 करोड़ रुपए

किराए के घर मे रह रहे युवक की रातोंरात बदली किस्मत।झारखण्ड ।पांगी (वीरू): चम्बा जिले के जनजातीय क्षेत्र पांगी में पिछले 15 वर्षों से किराए के कमरे में अपने परिवार के साथ रह रहे झारखंड के एक युवक ने मोबाइल पर ड्रीम इलैवन एप पर टीम बनाकर एक करोड़ रुपए जीते हैं। उसकी किस्मत रातोंरात ऐसी चमकी कि युवक करोड़पति बन गया। युवक का नाम सुशील कुमार है। सुशील पिछले काफी समय से ड्रीम इलैवन पर अपनी टीम बनाता था, लेकिन कभी भी उसे सफलता नहीं मिलती थी।

सुशील ने बताया कि वह पिछले डेढ़ साल से ड्रीम इलैवन पर टीम बना रहा था। इस बार किस्मत ने ऐसा साथ दिया कि गेम टैली बोर्ड पर नम्बर-1 हासिल करते हुए उसने एक करोड़ रुपए जीत लिए हैं। जीती हुई रकम खाते में भी ट्रांसफर हो गई है और इससे युवक के परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं है।

सुशील 15 वर्षों से अपने भाई व माता -पिता के साथ पांगी में रहता है। सुशील का भाई विद्युत विभाग में चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी है। सुशील ने बताया कि पिछले डेढ़ साल में वह समय-समय पर मामूली राशि जीत जाता था, लेकिन इस बार तो कमाल ही हो गया है। सुशील ने बताया कि जिस वक्त वह ड्रीम इलैवन गेम खेल रहा था, उस दौरान करीब 35 लाख लोग उस गेम को खेल रहे थे।

उसने आरसीवी और मुबंई इंडियन के बीच लगे मैच पर टीम से प्लेयर्स को चुनकर टीम बनाकर एक करोड़ रुपए जीते हैं। जब सुशील से पूछा गया कि वह इन पैसों का क्या करेगा तो उसने कहा कि वह इस राशि को अपने माता-पिता को देगा। सुशील को टैक्स की राशि काटकर 70 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए गए हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!