Wednesday, December 25, 2024
Ajab Gajab NewsNew To India

दुल्हन का शादी से पहले एक्सिडेंट में टूटा पैर, फेरे नहीं ले पा रही थी,दूल्हे ने सबके सामने किया यह काम

शादी सात जन्मों का बंधन होता है. हर कोई इसे यादगार बनाने की हरसंभव कोशिश करता है. हालांकि कई बार किस्मत को कुछ और ही मंजूर होता है. ना चाहते हुए भी कुछ ऐसी घटनाएं हो जाती हैं जिनके चलते सारा मामला (Indian Wedding Viral Videos) बिगड़ जाता है. कई बार शादी से पहले ऐसी अनचाही घटनाएं हो जाती हैं कि दोनों परिवारों के लिए सब कुछ बदल जाता है. ऐसा ही कुछ एक लड़की (Bride Accident Before Wedding And Groom Lift Her During Phere) के साथ हुआ.

शताक्षी नाम की लड़की की शादी होनी थी. सब कार्यक्रम तय तरीके से चल रहा था. शादी से करीब 1.5 महीने पहले लड़की का एक्सिडेंट हो गया और इसके चलते उसे फ्रैक्चर हो गया. इसके बाद उसे अस्पताल में एडमिट होना पड़ा. सर्जरी की गई. शादी दो महीने आगे खिसका दी गई. शताक्षी ने चलना शुरू किया लेकिन वो शादी के दिन तक ठीक से चल नहीं पाई. शादी के दिन दूल्हे ने उसे गोद में उठाकर फेरे लिए. दुल्हन का भाई उसे गोद में उठाकर मंडप तक लाया. सारे रीति-रिवाज हुआ और फिर फेरों के वक्त दूल्हे ने दुल्हन को उठा लिया. पहले आप भी ये वायरल वीडियो देखिए…

इसका वीडियो शताक्षी ने इंस्टाग्राम पर 3 अप्रैल को शेयर किया. यहां से ये वायरल है. इसे करीब 25 लाख लोगों ने देख लिया है. लोग दूल्हे के इस काम की तारीफ कर रहे हैं. कह रहे हैं कि जोड़ियां सच में ऊपरवाला ही बनाता है.’ वायरल वीडियो पर शताक्षी के पति प्रतीक ने भी कमेंट किया है. प्रतीक ने लिखा कि ऐसे ही जिंदगीभर उठा लेंगे.’ लोगों को दूल्हे का ये कमेंट काफी पसंद आ रहा है. इससे पहले भी ऐसी ही एक खबर आई थी कि दुल्हन का एक्सिडेंट होने पर दूल्हे ने अस्पताल में जाकर उससे शादी की थी. अगर आपने मिस कर दी हो तो यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं.लोग तो इस मामले पर अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं. वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.

सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ ना कुछ वायरल (Social Media Viral News And Videos) हो जाता है. कुछ फनी होता है तो कुछ इमोशनल. कुछ वीडियोज लोगों को सोचने पर मजबूर कर देते हैं. अब ऐसा ही एक वीडियो इंस्टाग्राम पर काफी वायरल (Viral Instagram Reel) है. इंस्टाग्राम पर एक वीडियो काफी देखा जा रहा है. इसमें एक बेटा अपने पिता की साइकिल को धक्का मारता नजर आ रहा है. साइकिल पिता चला रहा है और पीछे मां बैठी है.

ADVERTISEMENT
वायरल हो रहे वीडियो में फ्लाइओवर पर एक बच्चा साइकिल को धक्का दे रहा है. साइकिल एक शख्स चला रहा है और पीछे एक महिला बैठी है. फ्लाइओवर की चढ़ाई में शख्स से साइकिल नहीं चढ़ाई गई तो बच्चे ने धक्का देकर उसे चढ़ने में मदद की. पूरी चढ़ाई के दौरान बेटे ने साइकिल को धक्का मारकर चढ़ाया. बेटे के इस काम को लोग काफी देख रहे हैं इसका वीडियो काफी वायरल है. पहले आप भी ये वायरल वीडियो देखिए…

वीडियो वायरल होने के बाद से करोड़ों बार देखा जा चुका है. इंस्टाग्राम के एक अकाउंट पर इसे 50 लाख से अधिक व्यूज मिले हैं. इंस्टाग्राम के अलावा इसे बाकी प्लेटफॉर्म्स पर भी काफी देखा जा रहा है. इसे लेकर लोग अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं. कह रहे हैं कि हर किसी को हमेशा माता-पिता की ऐसे ही सेवा करनी चाहिए.’ किसी ने लिखा कि पूत के पांव पालने में ही दिख जाते हैं.’ वीडियो शेयर करते हुए आईएएस अवनीश शरण ने लिखा कि ऐसे ही जीवन भर माता पिता का सहारा बनना.’ कुछ ने इसे आज का श्रवण कुमार तक कह दिया.

कुल मिलाकर लोगों को तो ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है और वे इस पर अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं. वैसे आपका इस पूरे वायरल वीडियो पर क्या मानना है? हमें कमेंट करके बताइए

Kunal Gupta
error: Content is protected !!