Wednesday, January 1, 2025
Patna

तेज प्रताप यादव को मिली धमकी,औरंगाबाद से जुड़ा है कॉल का कनेक्शन, जानें क्या है पूरा मामला

बिहार सरकार में वन पर्यावरण एवं जलवायु मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) को फोन पर धमकी मिली है. बिहार के औरंगाबाद से उनके फोन पर यह धमकी दी गई है. इस मामले में थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. इस कॉल का कनेक्शन औरंगाबाद से जुड़ा है. तेज प्रताप यादव के मोबाइल पर फोन कर केस न करने की धमकी दी गई है. अब आइए पूरा मामला समझिए.

शोरूम में तोड़फोड़, फिर धमकी

 

तेज प्रताप यादव की औरंगाबाद में शहर के कामा बिगहा मोड़ के समीप बाइक की एजेंसी है. शोरूम में सोमवार (17 अप्रैल) को छह की संख्या में रहे कुछ युवकों ने तोड़फोड़ कर दी. शोरूम में तोड़फोड़ और बाद में तेज प्रताप यादव को फोन पर दी गई धमकी के मामले में कार्रवाई के लिए थाने में दो अलग-अलग आवेदन शोरूम के केयर टेकर अजय यादवेंदु की ओर से दी गई.

अजय ने बताया कि तोड़फोड़ से संबंधित आवेदन देने के 24 घंटे बाद भी पुलिस की कोई कार्रवाई न होना चिंता का विषय है. अजय ने बताया कि सोमवार (17 अप्रैल) को शोरूम में सुबह ही एक महिला अपने पिता के साथ अपनी स्कूटी की सर्विसिंग करवाने समय से पहले ही एजेंसी में पहुंच गई. तुरंत सर्विसिंग का दबाव बनाने लगी. वहां मौजूद गार्ड ने सर्विस सेंटर खुलने का टाइम बताकर इंतजार करने के लिए कहा. सर्विस सेंटर खुलने के बाद स्कूटी सर्विसिंग कराकर चली गई.

इसी बीच महिला से जुड़े कुछ युवक आए और काफी प्रतीक्षा कराने का आरोप लगाते हुए सर्विसिंग में लगे कर्मियों से उलझ पड़े. इसी दौरान उनके साथ आए युवकों ने एजेंसी पर पथराव कर दिया. इससे शीशा टूट गया. दो स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हो गई. जैसे ही एजेंसी के कर्मी दौड़े तो सभी भाग गए, लेकिन उनकी एक बाइक छूट गई. पुलिस ने बाइक जब्त कर ली है.

थाने में दर्ज कराया है केस

केयर टेकर अजय ने बताया कि तोड़फोड़ मामले में पुलिस ने कांड संख्या 286/23 दर्ज कर लिया है. आज मंगलवार को फिर एक आवेदन वन पर्यावरण एवं जलवायु मंत्री तेज प्रताप यादव के मोबाइल नंबर पर धमकी देने के मामले में दिया गया है. औरंगाबाद से दो अज्ञात नंबर से कॉल कर धमकी दी जा रही है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!