Sunday, January 5, 2025
Samastipur

समस्तीपुर में दिनदहाड़े बदमाशों ने फाइनेंस कंपनी के मैनेजर से हथियार के बल पर 5.60 लाख लुटा,फायरिंग

 

समस्तीपुर शहर के आदर्श नगर पंचवटी चौक पर बाइक सवार बदमाशों ने मंगलवार तीसरे पहर बैंक में राशि जमा करने जा रहे हैं। फाइनेंस कंपनी के कर्मी से हथियार के बल पर बदमाशों ने 5.60 लाख रुपए लूट लिया। प्रतिरोध करने पर बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए दो चक्र हवा में फायरिंग भी की। बदमाशों की संख्या 4 बताई गई है जो दो अलग-अलग बाइक पर सवार थे। घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश बिक्रमपुर बांदे की ओर पिस्टल लहराते हुए फरार हो गए। बाद में पुलिस ने मौके से दो खोखा बरामद किया है।

घटना के संबंध में बताया गया है कि क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड के शाखा प्रबंधक पटना के परसा बाजार निवासी अभिमन्यु कुमार अपने सहयोगी राजा कुमार के साथ बाइक से पंचवटी चौक स्थित कार्यालय से बैग में रुपए लेकर काशीपुर भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में जमा करने के लिए निकले। जैसे ही वह ग्रील दुकान के पास पहुंचे कि दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने उनकी बाइक ओवरटेक कर रोक ली और रुपए से भरा उनका पिट्ठू बैग छीन लिया। इस दौरान जब अभिमन्यु ने प्रतिरोध किया तो बदमाशों ने दो चक्र हवा में फायरिंग की। जिससे डरकर लोग पीछे हट गए जिसके बाद बदमाश लूट की घटना को अंजाम देकर वहां से फरार हो गए। ‌

दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची मुफस्सिल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा ने बताया कि लूट की घटना के बाद बदमाशों के फरार होने की दिशा में पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!