Thursday, November 14, 2024
Samastipur

35 डिग्री पहुंचा अधिकतम तापमान,9 अप्रैल तक 38 डिग्री तक पारा पहुंचने की रहेगी संभावना,बढ़ेगी गर्मी

 

समस्तीपुर.उत्तर बिहार के जिलों में मौसम अब गर्मी की ओर बढ़ने लगा है। जिससे अधिकतम तापमान में लगातार वृद्धि शुरू हो गई है। बीते 24 घंटे में भी तापमान में एक डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई है। बताया गया कि उत्तर बिहार के जिलों में अधिकतम तापमान 35 डिग्री तक पहुंच गया है। जिसके आगामी 9 अप्रैल तक 38 डिग्री तक बढ़ने की संभावना रहेगी। जिसके कारण गर्मी का एहसास बढ़ेगा। हालांकि इस दौरान आकाश में हल्के से मध्यम बादल छाए रह सकते हैं। इसको लेकर मंगलवार को पूसा स्थित जलवायु परिवर्तन पर उच्च अध्ययन केंद्र की ओर से जारी मौसमीय आंकड़ों के अनुसार अधिकतम तापमान सामान्य के बराबर रहते हुए 34.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान 1.7 डिग्री कम रहते हुए 16.4 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं सुबह में 66 व दोपहर में 34 प्रतिशत सापेक्ष आर्द्रता रिकार्ड की गई। जबकि 6.2 किमी की रफ्तार से पछिया हवा चली।

प्राथमिकता देकर कराएं गेहूं की कटनी व दौनी
वैज्ञानिकों ने पछिया हवा के बीच शुष्क मौसम को देखते हुए किसानों को प्राथमिकता देकर गेहूं की कटनी, दौनी व भंडारण की सलाह दी है। वहीं गरमा मंग, उरद व सब्जियों की बुआई समाप्त करने का आह्वान किया है। साथ ही आम में मटर के दाने के बराबर फल होने की स्थिति में छिड़काव कराने लत्तर वाली सब्जियों नेनुआ, करेला, लौकी व खीरा की बुआई करने व प्याज की फसल में थ्रिप्स कीट से निगरानी करने की सलाह दी गई है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!