Wednesday, January 8, 2025
Samastipur

समस्तीपुर में सड़क हादसा मे बुजुर्ग की मौत:वृद्धा पेंशन लेने जा रहे थे बैंक,पीछे से मारी ठोकर

 

समस्तीपुर जिले की मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर रूपौली गांव के पास मंगलवार को वृद्धा पेंशन राशि लाने बैंक जा रहे एक बुजुर्ग की सड़क हादसे में मौत हो गई। बुजुर्ग रुपौली गांव के ही विजेंद्र चौधरी 68 वर्ष बताए गए हैं। घटना की सूचना पर मुसरीघरारी पुलिस ने मृतक के शव को जब कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। उधर इस दौरान घटना को अंजाम देने के बाद भाग रहे बाइक सवार को लोगों ने पकड़कर मुसरीघरारी पुलिस के हवाले कर दिया।

घटना के संबंध में मृतक के पुत्र ने बताया कि उनके पिता विजेंद्र चौधरी पैदल ही रुपौली से मुसरीघरारी स्थित एसबीआई की शाखा में वृद्धा पेंशन की राशि की निकासी के लिए एनएच के रास्ते जा रहे थे। इसी दौरान दलसिंहसराय की ओर से आ रही बाइक सवार ने उन्हें रुपौली गांव के पास पीछे से ठोकर मार दी। जिससे मौके पर ही उनके पिता की मौत हो गई। हल्ला होने पर आसपास के लोग जुटे तो उन्हें मुसरीघरारी स्थित एक निजी क्लिनिक पर भी लाया गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ‌

मृतक विजेंद्र चौधरी
उधर मुसरीघरारी थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत हुई है। शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है इस मामले में अभी परिवार के लोगों ने आवेदन नहीं दिया है आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। ‌

Kunal Gupta
error: Content is protected !!