बागमती पुल पर जानकी एक्सप्रेस के इंजन का पेंटो टूटा:समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर 4 घंटे तक ठप रहा परिचालन
समस्तीपुर-दरभंगा रेल खंड पर हायाघाट-थलवाड़ा के बीच बागमती नदी पर स्थित पुल नंबर 17 पर मनिहारी से जयनगर जा रही जानकी एक्सप्रेस के इंजन का पेंटो टूट गया। इससे इस खंड पर पिछले 4 घंटा से ट्रेनों का परिचालन ठप है।
इस घटना के कारण दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति समेत आधा दर्जन ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी हैं। घटना की सूचना के बाद समस्तीपुर मुख्यालय से रेलवे के इंजीनियरों की टीम मौके पर पहुंचकर बचाव और राहत कार्य में जुट गई है।
बताया गया है कि जानकी एक्सप्रेस जब पुल नंबर 17 से गुजर रही थी, इसी दौरान रेलवे पुल पर ही ट्रेन के इंजन का पेंटो टूट गया। जिस कारण विद्युत सेवा ठप होने से इंजन रेलवे पुल पर ही रुक गया। बाद में समस्तीपुर से दूसरे इंजन को हायाघाट भेजा गया। फिर रेलवे पुल पर फंसे इंजन को खींचकर वापस हायाघाट स्टेशन लाया गया। फिर इस खंड पर ट्रेनों का परिचालन दिन के करीब 12:30 बजे से शुरू कर दिया गया है।
बीते माह भी दो ट्रेनों का टूटा था पेंटो
बता दें कि गत महीना भी समस्तीपुर-दरभंगा रेल खंड पर जानकी एक्सप्रेस और बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन का पेंटो टूटने की घटना हुई थी। बार-बार रेल इंजन का पेंटो इन स्टेशनों के बीच टूटने से विद्युत विभाग के अधिकारियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।
स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करते रहे यात्री
पेंटो टूटने की घटना के बाद समस्तीपुर स्टेशन पर बिहार संपर्क क्रांति समेत जानकी एक्सप्रेस ट्रेन में सफर करने वाले यात्री स्टेशन पर इंतजार करते रह गए। लेकिन ट्रेन दिन के 12:00 बजे तक नहीं आई।उधर डीआरएम आलोक अग्रवाल ने बताया कि इस मामले में जांच का आदेश दिया गया है। आखिर बार-बार समस्तीपुर-दरभंगा रेल खंड पर ट्रेन के इंजन का पेंटो क्यों टूट रहा है।