Saturday, January 11, 2025
Samastipur

समस्तीपुर;दुष्कर्म का मामला रफा-दफा करने को लेकर युवक ने युवती की बेरहमी से की पिटाई,अंदरूनी अंग में डाला सरिया

समस्तीपुर जिला के खानपुर थाना क्षेत्र से एक अजीबोगरीब मामला निकल कर सामने आया है। पीड़िता के परिजन के अनुसार उनकी बेटी से गांव के ही मनचले युवक ने दुष्कर्म किया था। जिसको लेकर पीड़ित द्वारा महिला थाना समस्तीपुर में आवेदन दिया गया था। पुलिस धर पकड़ शुरू की तो मनचले युवक ने युवती पर मुकदमा रफा-दफा करने का दबाव बनाया। रफा-दफा करने से इनकार करने के बाद सोमवार को बेरहमी से मनचले युवक ने मारपीट कर अंदरूनी अंग में सरिया डाल दिया।

जिससे युवती की हालत गंभीर बताई जा रही है । इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो चुका है। जख़्मी हालत में परिजन द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया, प्राथमिक उपचार के बाद परिजन घायल अवस्था में उक्त युवती को महिला थाना समस्तीपुर लेकर कर सोमवार रात को पहुंचे। परिजन न्याय की गुहार लगा रहे हैं। परिजन का कहना है कि दुष्कर्म के बाद कई स्तर पर पंचायत बैठाया गया।

फिर भी पंच का बात मनचले युवक ने नहीं मानी। जिसके बाद पीड़ित द्वारा स्थानीय थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराया गया था। जिसके बाद सोमवार को मनचले युवक ने युवती की बेरहमी से पिटाई कर दिया।इस संबंध में महिला थानाध्यक्ष पुष्प लता को टेलीफोन किया गया। फिलहाल महिला थानाध्यक्ष से संपर्क नहीं हो पा रही है ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!