Saturday, January 11, 2025
Samastipur

समस्तीपुर :मुंबई से लौटने के बाद वायरल सिंगर हिमांशु यादव का किया भव्य स्वागत

समस्तीपुर ।Viral Singer Himanshu Yadav इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुए सिंगर हिमांशु यादव का मुंबई से लौटने के बाद धमौन में भव्य स्वागत किया गया। समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर प्रखंड के रमैया निवासी हिमांशु यादव मुंबई से लौटने के बाद रविवार को धमौन गांव पहुंचा।

हिमेश रेशमिया ने हिमांशु को ऑफर किए कई गाने

आवाज से प्रभावित होकर रेशमिया ने हिमांशु को अपने महत्वपूर्ण एलबम में गाने का ऑफर दिया और कई गाने रिकॉर्ड किए। हिमांशु को मुंबई बुलाकर लगभग एक दर्जन गानों की रिकार्डिंग कराई गई। इनमें कई गानों की रिकार्डिंग पूरी हो चुकी है।वहीं, कई गाने यूट्यूब चैनल पर सुपरहिट भी रहे। हिमेश रेशमिया ने हिमांशु के गाने का एलबम जारी कर दिया है।

हिमांशु ने बताया कि वह शीघ्र ही मुंबई लौटेगा, क्योंकि वहां उसके शेष गानों की भी रिकार्डिंग करनी है। अपने क्षेत्र के इस लाल की सफलता पर यहां के लोगों ने उसे बधाई दी है। हिमांशु ने संगीत की दुनिया में इस क्षेत्र का नाम पूरी देश में रोशन किया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!