समस्तीपुर;लोन की एकमुश्त राशि की मांग से परेशान युवक ने पंखे से लटककर दी जान
समस्तीपुर.एक माइक्रोफाइनेंस कंपनी के कर्मी द्वारा किस्त की राशि की वसूली से तंग आकर 30 वर्षीय युवक ने गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली।
घटना हसनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के वार्ड नं 14 की है। रामजतन पासवान के 30 वर्षीय पुत्र राजीव पासवान ने घर के पंखे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
पत्नी ने एकमुश्त भुगतान के लिए परेशान करने का लगाया आरोप
मृतक की पत्नी शोभा देवी बताया कि उसने एक कंपनी से लोन लिया था। साप्ताहिक राशि अदा करने के बाद भी शुक्रवार को उस कंपनी के कर्मी द्वारा एक साथ सभी राशि भुगतान करने का दबाव बनाते हुए घर का सभी समान ले जाने की चेतावनी दी जा रही थी।इससे परेशान होकर शनिवार की देर शाम करीब 6.30 बजे घर में बिजली के पंखे में गमछे का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।
रामजतन को फंदे से लटका देख शोर मचाने लगे लोग
काफी देर बाद जब लोग घर में गए तो पंखे से शव झूलता देख शोर मचाने लगे। लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी।
सूचना मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष अजीत कुमार त्रिवेदी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस को मौके पर भेजा। शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि कारणों का पता लगाया जा रहा है। वैसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का पर्दाफाश हो सकेगा