Saturday, January 11, 2025
Indian RailwaysSamastipur

Samastipur;रेलवे चलाएगा एलटीटी-समस्तीपुर वीकली ट्रेन,जानिए स्टॉपेज और शेड्यूल…

Samastipur;रेल प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल की छुट्टियों के दौरान अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लियर करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 01043/01044 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस के मध्य 6-6 ट्रिप साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. यह गाड़ी मंडल के इटारसी स्टेशन से होकर गंतव्य को जाएगी.

गाड़ी संख्या 01043 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-समस्तीपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 04, 11, 18 एवं 25 मई तथा 01 एवं 08 जून 2023 (गुरुवार) को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से 12.15 बजे प्रस्थान करेगी, जो अगले दिन 00.20 बजे इटारसी पहुंचकर, 00.30 बजे इटारसी से प्रस्थान कर 21.15 बजे समस्तीपुर स्टेशन पहुंचेगी.

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01044 समस्तीपुर- लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्प्रेस स्पेशल ट्रेन 05, 12, 19 एवं 26 मई तथा 02 एवं 09 जून (शुक्रवार) को समस्तीपुर स्टेशन से 23.20 बजे प्रस्थान करगी, जो अगले दिन 19.55 बजे इटारसी पहुंचकर 20.05 बजे इटारसी से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 07.40 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी.

कोच कम्पोजीशन
इस गाड़ी में 6 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 6 शयनयान श्रेणी, 8 सामान्य श्रेणी, 1 एसएलआरडी एवं 1 जनरेटर कार सहित कुल 22 एलएचबी कोच रहेंगे.

गाड़ी के हॉल्ट
रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर एवं मुजफ्फरपुर स्टेशनों पर रुकेगी

Kunal Gupta
error: Content is protected !!