समस्तीपुर पुलिस ने 18 बाइक बरामद कर स्वामियों को वापस किया,7 चोर भी गिरफ्तार
समस्तीपुर जिला पुलिस की स्पेशल टीम ने चोरी व लूट की 18 बाइक बरामद करने में सफलता पाई है। वहीं पुलिस ने इस मामले में सात बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिसे भिन्न थानों के द्वारा जेल भेज दिया गया। उधर, शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में संवाददाता सम्मेलन के दौरान एसपी विनय तिवारी से ऑन दी स्पार्ट बाइक स्वामी को बुलाकर सभी को उनकी बरामद बाइक सौंप दिया। इस मौके पर एसपी ने बताया कि बाइक रिकवरी को लेकर जिले में चार टीमों का गठन किया गया था।
सभी टीम के सदस्यों ने अलग-अलग इलाके से 18 बाइक बरामद करने में कामयाबी पाई। बरामद बाइक के स्वामी को बुलाकर उसे उन्हें सौप दिया गया। एसपी ने बताया कि आज कुल करीब 20 लाख रुपए मूल्य की बाइक स्वामी को सौपा जा रहा है।
हसनपुर थाना परिसर से चोरी गई बुलेट बाइक भी हुई बरामद
पिछले दिनों बदमाशों ने जिले के हसनपुर थाना परिसर में लगी पुलिस कर्मी की बुलेट बाइक की चोरी कर ली थी। बाइक रिकवरी टीम ने उक्त बाइक को भी बरामद करने में सफलता पाई है। जिसे पुलिस कर्मी के रिश्तेदार को सौंप दिया गया। हालांकि बाइक सौंपे जाने के दौरान एसपी ने पुलिस बने पुलिस के लोगों को हटाने का आदेश दिया। एसपी ने कहा कि वाहन में बनाया गया लोगो गलत है। जुर्माना लग सकता है।
नए एसडीपीओ के नेतृत्व में चलेगा अभियान
इस माके पर एसपी विनय तिवारी ने कहा कि अब बाइक रिकवरी टीम एसपीडीपीओ के नेतृत्व में चलेगा। पूर्व से इस टीम को लीड मुख्यालय डीएसपी अमित कुमार कर रहे थे। यहां बता दें कि एक दिन पूर्व ही जिले में नये एसडीपीओ के रूप में संजय कुमार पांडये ने योगदान दिया है।