Wednesday, January 15, 2025
Samastipur

समस्तीपुर:पानी नहीं मिल रहा:नल-जल योजना का 30 रुपय मासिक वसूली शुरू,कई जगह नल नहीं,जहां नल है वहां जल नहीं

समस्तीपुर।राज्य सरकार के सात निश्चय में सबसे महत्वपूर्ण मानी जाने वाली हर घर नल का जल योजना कागजों पर पूर्ण कर ली गई है। जबकि हकीकत में यह हर ओर अधूरी ही दिखती है। कहीं टूटे हुए नल, तो कहीं सड़क के ऊपर से दौड़ी पाईप, तो कहीं आधे से एक फीट जमीन के नीचे पाईप डालने व उसपर पड़े दबाव से उसके फटने से बेवजह जल की बर्बादी तो कहीं कई दिनों तक पानी नहीं आने की शिकायत के बीच यह योजना हमें अपने अधूरेपन का आभास दिलाती रहती है। इस बीच जिला पंचायती राज विभाग की ओर से जिला के सभी 4689 वार्ड में इसका काम पूरा कर लेने का दावा किया जा रहा है। बताया जाता है कि जहां कहीं भी यह योजना शुरू की गई है वहां लाभुकों से 30-30 रुपए मासिक मेंटेनेंस चार्ज की वसूली शुरू कर दी गई है।

इसके बावजूद इस योजना में सुधार नहीं हो रहा है। वहीं शहर से लेकर गांव तक अधिकांश जगहों पर इस योजना के लिए तोड़ी गई सड़कों को अभी तक दुरूस्त नहीं कराया जा सका है। पीने वाले पानी के नाम पर सड़कों की दशा बिगाड़कर रख दी गई है। जिससे लोगों को आने जाने में दिक्कत होती है। बताया जाता है कि जिला के 381 पंचायत में से 35 पंचायत नगर निकाय में शामिल किए गए। जिसके बाद 346 पंचायत रह गए हैं। इसमें पंचायत विभाग की ओर से 381 पंचायत के 3640 वार्ड में नल जल लगाया गया था जिसमें 370 नगर निकाय में चले गए। वहीं 1419 वार्ड में पीएचईडी विभाग ने जल मीनार के माध्यम से घरों तक जलापूर्ति दी है। यह भी सभी जगह काम नहीं कर रहा।

केस 1. जलमीनार बने चार वर्ष हाे गए फिर भी लोगों को पानी नहीं मिल रहा
कल्याणपुर। प्रखंड के बेलसंडी पंचायत के वार्ड 6 में4 वर्ष पूर्व नल जल का जलमीनार बन कर तैयार हुआ। अभी तक नल जल से हरिजन बस्ती व अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों को पेयजल नहीं मिला है। ग्रामीण अजय कुमार चौधरी ने बताया कि 600 लोगों को पेयजल का लाभ मिलना था। सभी चापाकल के भरोसे हैं।

केस 2. कंस्ट्रक्शन कंपनी ने तोड़ी पाइप पिछले चार माह से बंद है पानी की आपूर्ति
शिवाजीनगर। प्रखंड के मधुरापुर रहटौली, बल्लीपुर, बंधार, बलहा व बाघोपुर के लोगों को चार माह से पानी नसीब नहीं है। इसकी वजह रोसड़ा-हथौरी मुख्य सड़क निर्माण कंस्ट्रक्शन कंपनियों द्वारा पाईप को क्षतिग्रस्त करना है। बंधार मुखिया चंदन कुमारी ने कहा कि अधिकारी से मिलकर कंपनी से इसकी मरम्मती कराई जाएगी।

केस 3. सभी राशि निकासी के बाद भी नहीं मिला पानी
मोरवा। प्रखंड के सोंगर पंचायत वार्ड 9 के प्रबंधन समिति सदस्यों के योजना की राशि निकासी के बाद भी वार्डवासियों को एक बूंद पानी नहीं मिल पाया है। वर्ष 2017-18 में समिति को 17,65,500 रुपए दिया गया था। 4.10 लाख रुपए खर्च कर सिर्फ टंकी रखने का स्ट्रक्चर खड़ा किया गया। वहीं सोंगर के वार्ड 10 के 200 व निकसपुर वार्ड 8 में 100 से अधिक घरों में पाइप नहीं पहुंचा है।

केस 4. देसुआ, रामचंद्रपुर अंंधैल व गांवपुर में पानी नहीं
उजियारपुर। देसुआ के वार्ड 4 व 5 में चार दर्जन परिवार व रामचंद्रपुर अंधैल पंचायत के वार्ड 2 की आधे आबादी तक अब तक नल जल नहीं पहुंच पाई है। वहीं गांवपुर के वार्ड 2 में कई घरों तक पानी नहीं पहुंचा है। मुखिया संघ अध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि पीएचईडी से कराए गए कार्य में संवेदकों ने मनमाने ढंग से कार्य किया। जिससे ऐसी परेशानी बनी हुई है।

^वार्ड में नल-जल की समस्या को दूर करने के लिए दो हजार रुपए मानदेय दिया जाता है। हालांकि अभी कई जगह नल-जल दुरूस्त नहीं होने से 30 रुपए की वसूली भी नहीं हो पा रही है। शिकायत आने पर समस्या दूर की जा रही है। वहीं जहां कुछ परिवार छूट रहे हैं उनका सर्वे कर मिनी प्लांट लगाने या दूसरे वार्ड से जोड़ने का काम किया जाएगा। व्यवस्था लगातार दुरूस्त किया जा रहा है।
– विष्णु देव मंडल, जिला पंचायती राज पदाधिकारी

Kunal Gupta
error: Content is protected !!