Saturday, January 11, 2025
Samastipur

समस्तीपुर;यात्रियों में खुशी:दानापुर-जोगबनी के बीच चलेगी एक्सप्रेस ट्रेन

समस्तीपुर.दानापुर और जोगबनी वाया झंझारपुर-निर्मली ट्रेन के स्वीकृति मिलने से लोगों में खुशी व्याप्त है। बताते चलें कि यह एक्सप्रेस ट्रेन प्रतिदिन चलेगी। रेलवे बोर्ड के संयुक्त निदेशक विवेक कुमार सिंह के पत्र से इस नए रेल परिचालन की जानकारी मिली है।

 

 

दानापुर-जोगबनी एक्सप्रेस प्रतिदिन दानापुर से सुबह 6:10 बजे खुलेगी और पाटलिपुत्र, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, सकरी, झंझारपुर, निर्मली, सरायगढ़, ललितग्राम, फारबिसगंज होते हुए जोगबनी पहुंचेगी। दूसरी ट्रेन सुबह 5:00 बजे जोगबनी से खुलेगी और वापस उक्त रूट से दोपहर बाद 3:45 बजे दानापुर पहुंचेगी। दोनों स्टेशन के बीच 11 स्टॉपेज है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!