समस्तीपुर; घर में चल रहे पूजा के लिए गई थीं गंगा जल लाने, दो युवतीयां डूबी
समस्तीपुर जिले के मोहनपुर ओपी क्षेत्र के रसलपुर स्थित सीढ़ी घाट पर शुक्रवार को पूजा के लिए गंगा का जल लाने गयी दो युवती की गंगा नदी में डूबने के बाद से लापता हैं। युवती की पहचान पहचान बेगूसराय जिले के तेघरा गांव निवासी गणेश चौधरी की पुत्री अंजली कुमारी एवं पटोरी थाना के अब्दुला चैक निवासी संतोष चैधरी की पत्नी निशा देवी के रूप में की गई है। सूचना पर पहुंची ओपी पुलिस व अंचलाधिकारी के द्वारा स्थानीय गोताखोर की मदद से खोज खोजबीन शुरू कर दी गई है हालांकि समाचार प्रेषण तक युवती का पता नहीं चल सका था।
अंचलाधिकारी राजीव नयन पांडेय ने बताया कि पटना से एसडीआरएफ की टीम भी बुलायी जा रही है
मिली जानकारी के अनुसार मोहनपुर निवासी शंभु चौधरी के यहां भूइयां बाबा का पूजा समारोह आयोजित था। जिसके लिए घर की कई महिलाएं गंगा जल लाने गंगा तट पर गई हुई थी। इसी क्रम में युवतियां गंगा में नहाने लगी नहाने लगी। नहाने के क्रम में अंजली गहरे पानी में चली गयी और डूबने लगी। जिसे बचाने के लिए निशा आगे बढ़ी और वह भी डूब गयी।
इस दौरान उनके साथ गई अन्य युवतियों ने शोर मचाया तब तक दोनों युवती की पानी में बह गई। बाद में घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी गई। ग्रामीणों ने अपने स्तर से खोजबीन शुरू की है लेकिन अब तक सबका पता नहीं चल सका है। उधर इस घटना के बाद परिवार के सदस्यों के बीच कोहराम मचा हुआ है। पूजा समारोह में पूजन गीत के बाद महिलाओं की चित्कार सुनाई पड़ रही है।उधर पटोरी अनुमंडल डीएसपी ने बताया कि पटना से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है। ताकि डूबी दोनों महिलाओं को खोजा जा सके।