समस्तीपुर;व्यवसायिक समाज द्वारा मनाई गई दानवीर भामाशाह की जयंती
समस्तीपुर /सरदार हरबिन्दर सिंह/ समस्तीपुर व्यवसायिक समाज के द्वारा स्थानीय गोला चौक पर दानवीर भामाशाह की जयंती मनाई गई ,जिसमेंसभी राजनीतिक दलऔर व्यवसायिक संगठन के लोग उपस्थित थे ।जिसकी अध्यक्षता राकेश राज कर रहे थे और संचालन पूर्व पार्षद राहुल कुमार कर रहे थे। जयंती कार्यक्रम में उपस्थित महानुभावों समस्तीपुर विधायक अख्तररूल इस्लाम ‘शाहीन’,राज्य सभा सांसद राम नाथ ठाकुर,मोरवा विधायक रणवीर साहू,महापौर अनीता राम, उप महापौर राम बालक पासवान, मनोज गुप्ता, राम सुमिरन सिंह, राहुल कुमार राकेश राज और उपस्थित महानुभावों ने दीप प्रज्वलित कर और माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
सभा को संबोधित करते हुए उपस्थित बुद्धिजीवियों ने उनकी जीवनी (1542-1598) पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मेवाड़ में राज्य जन्म लिए भामाशाह बाल्काल से ही मेवाड़ के राजा महाराणा प्रताप के मित्र, सहयोगी व विश्वासपात्र सलाहाकर थे। ये अपरिग्रह को जीवन का मूलमंत्र मानकर लोगों को संग्रहण की प्रवृति से दूर रहने की चेतना जगाने का काम करते थे। मातृभूमि के प्रति इनका अगाध प्रेम था। इनके सहयोग से ही महाराणा प्रताप ने संघर्ष को नई दिशा दी और मेवाड़ को आत्मसम्मान दिलाया। 1576 में हल्दीघाटी के युद्ध में इन्होंने इतना दान दिया था कि 25 हजार सैनिकों का 12 वर्ष तक निर्वाह हो सकता था।
इसी सहयोग के बाद महाराणा प्रताप ने पुन: सैन्य शक्ति संगठित कर मुगल शासकों को पराजित किया औक मेवाड़ राज्य प्राप्त किया। लोकहित व आत्म सम्मान के लिए अपना सर्वस्व दान कर देने वाली उदारता के इस गौरव पुरूष की प्रेरणा को चिरस्थाई रखने के लिए छतीसगढ़ शासन ने उनकी स्मृति में दानशीलता, सौहार्द एवं अनुकरणीय सहायता के क्षेत्र में दानवीर भामाशाह सम्मान स्थापित किया है। मध्यप्रदेश, राजस्थान समेत कई प्रदेशों में इनके नाम से कई योजनाएं भी चलाई जाती है। और कहा कि वो दानवीर व त्यागी पुरूष थे। स्वदेश, धर्म व संस्कृति की रक्षा को वो हरसमय तत्पर रहते थे।
मेवाड़ हमेशा इनका ऋणी रहेगा। जयंती समारोह में उपस्थित लोगों ने धन्य देश की माटी है जिसमें भामा सा लाल पला। उस दानवीर की यश गाथा को मेट सका क्या काल भला गीत गुनगुनाए। मौके पर मौजूद लोगों ने उनके त्याग, बलिदान व मातृभूमि प्रेम को बनाए रखने का संकल्प लिया। इस मौके पर दुर्गेश राय,केदारनाथ गुप्ता, राहुल कुमार, डॉ अमित कुमार मुन्ना, राकेश राज, कमल किशोर,ललन यादव, व्यवसायिक संघ के रमेश बोहरा, बद्री गोयनका, नीरज सोनी, संतोष कुमार,पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पटवा संजीत कुमार विलायती समेत अन्य बुद्धिजीवी उपस्थित थे।