Monday, November 18, 2024
Samastipur

समस्तीपुर;असामाजिक तत्वों ने गेहूं की फसल में लगाई आग:फसल जलकर हुई राख

समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत रुपौली पंचायत के सुल्तानपुर छोड़ाही गांव में गेहूं कटनी कर जमा की गई फसल में असामाजिक तत्वों लोगों ने आग लगा दिया । सुल्तानपुर छोराही गांव निवासी पिड़ित उदय कांत राय ने बताया कि मैं अपने खेत से गेहूं फसल की कटनी करने के बाद शनिवार संध्या 6 बजे घर चले गए थे, रात्रि 11:00 बजे घर के बगल वाली खेत में आग धधकने की रोशनी देख कर दौड़ लगाए तो पता चला कि किसी ने मेरे फसल में ही आग लगा दिया है।

तीन बीघे की फसल जलकर राख

इस अगलगी की घटना में 3 बीघा से अधिक की फसल जलकर राख हो गया है । इस घटना की सूचना मिलने पर आसपास के लोग घटनास्थल पहुंचकर लोटा, बाल्टी, चापाकल एवं पंपसेट की सहयोग से आग पर काबू पाने का कोशिश किया। फिर भी किसी ने पटोरी अग्निशमन दस्ता की टीम को सूचना दी। बताया जाता है कि 20 मिनट के अंदर अग्निशमन दस्ता की गाड़ी घटनास्थल पहुंच गई और आग पर काबू पाया। स्थानीय लोगों ने पटोरी अंचलाधिकारी विकास कुमार सिंह को इस घटना से अवगत करा दिया है। अंचलाधिकारी ने बताया कि सूचना मिली है, जांच पड़ताल की जा रही है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!