समस्तीपुर;निकाली गई रामनवमी की भव्य शोभा यात्रा,दिया शांति का संदेश
समस्तीपुर.सरदार हरबिन्दर सिंह ।शहर में चैत्र रामनवमी पूजा के समापन के बाद शोभा यात्रा का दौर जारी हैl मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की मूर्ति विसर्जन के दरम्यान पूजा कमिटियों के आयोजकों द्वारा शोभायात्रा निकाली जा रही हैंl जिसमें लगभग पाँच हजार से ज्यादा लोग अपनी भागीदारी दे रहे हैंl पूरा शहर केसरिया हनुमान झंडा, बैनर, होर्डिंग से पटा हुआ है वही हजारों श्रद्धालुओं द्वारा भगवा वस्त्र धारण कर हनुमान ध्वज लहराते हुए पैदल और बाइक पर सवार होकर श्री राम के जयकारे लगाए जा रहे हैंl, जिससे पूरा शहर देव की नगरी जैसा प्रतीत हो रहा हैlलोगो ने शांति व भाईचारा के साथ रहने का संदेश देते हुए असमाजिक तत्वों को करा संदेश दिया।
श्री राम के गगनभेदी नारों से उत्सवी भक्तिमय माहौल बना हुआ हैl श्रद्धालु भगवान राम के भजनों पर झूम रहे हैं,खास तौर पर युवाओं में विशेष उत्साह देखा जा रहा हैl दर्जनों घोड़े,रथ,गाड़ियों के साथ राम- सीता,हनुमान राम लल्ला का शिलाखंड समेत अनेकों झांकियां निकाली गयी हैl यह विशाल शोभायात्रा शहर के सभी मुख्य मार्गों से होती हुई मगरदही घाट तक जाएगी जहां भगवान राम की मूर्ति का विसर्जन किया जाएगा।
इसकी विधि व्यवस्था कायम रखने हेतु शहर का पूरा क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील हो गया हैl चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात हैंl cctv और ड्रोन से निगरानी की जा रही हैंl असामाजिक तत्वों और किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस पूरे अलर्ट मोड पर हैंl
नालंदा ,सासाराम समेत पांच जिलों में हुई हिंसक घटना गोलीबारी और बम फेंकने की घटना को देखते हुए जिला और पुलिस प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम कर रखा हैl एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी अलर्ट मोड पर रखी गई है l पुलिस पदाधिकारी विक्रम आचार्य,प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल कुमार,अंचलाधिकारी विनय कुमार,नगर थाना अध्यक्ष चन्द्र कांत गौरी, मुफस्सिल थानाध्यक्ष प्रवीण मिश्रा समेत अन्य कई वरीय प्रशासनिक पदाधिकारीगण विधि व्यवस्था की मोनिटरिंग कर रहे हैंl कई थानो की पुलिस को यहां शामिल किया गया हैl