Monday, January 13, 2025
Samastipur

समस्तीपुर:स्वर्ण व्यवसायी को दुकान बंद कर लौटते समय 3 बदमाशों ने घेरा,हथियार के बल पर लगभग 20 लाख के गहने लूटे

समस्तीपुर में स्वर्ण व्यवसायी से 25 लाख रुपए के गहने की लूट हुई। घटना सिंघिया थाना क्षेत्र के धनिया बाहा गांव के पास की है। शनिवार रात बाइक सवार 3 बदमाशों ने जेवर दुकान बंद कर घर लौट रहे स्वर्ण व्यवसायी से हथियार के बल पर लूट पाट की।

इस दौरान प्रतिरोध करने पर बदमाशों ने स्वर्ण व्यवसाई राजा साहू को पिस्तौल के बट से वार कर जख्मी कर दिया। हल्ला होने पर जब तक लोग जुटते बदमाश वहां से फरार हो गए। इस बीच घटना की सूचना पर सिंघिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है। कारोबारी को उपचार के लिए पीएचसी ले जाया गया है।

घटना के संबंध में बताया गया है कि राजा साहू पिपराघाट से अपनी दुकान सुहागन ज्वेलर्स को बंद करके घर जा रहे। स्वर्ण कारोबारी के साथ दो अन्य लोग भी थे। इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन लोगों ने उसका पीछा कर धनिया बाहा के पास चलती बाइक से पिस्टल तान कर स्वर्ण कारोबारी को रोक लिया। ‌

बदमाशों ने कारोबारी से जेवर से भरा बैग कुछ नगदी 25 हजार छीन लिया। लूटे गए जेवरात करीब 8 ग्राम सोना के अलावा भरना के रूप में रखे गए भारी संख्या में सोना और चांदी के जेवर बताए गए हैं। जिसकी कीमत करीब 20 लाख के आसपास आंकी जा रही है। बताया गया कि स्वर्ण कारोबारी राजा साहू प्रतिदिन अपनी दुकान बंद करने के बाद दुकान का जेवर घर लेकर चला जाता था और अगले दिन जब वह घर से आता था तो पुनः जेवर लेकर घर से दुकान पहुंचता था। घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश पिपरा की ओर फरार हो गए। कारोबारी पिपराघाट से हरदिया गांव लौट रहे थे।

थाना अध्यक्ष ने क्या कहा

सिंघिया थाना अध्यक्ष कृष्णकांत मंडल ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस पदाधिकारी के साथ वह तुरंत मौके पर पहुंच गए थे इस दौरान बदमाशों की भागने की दिशा में पुलिस की एक टीम को भेजा गया है कुल कितने के जेवर लूट हुए हैं यह भी आकलन नहीं हो पाया है दुकानदार का कहना है कि वह जेवर का मिलान करने के बाद ही उसकी राशि को बताने में सक्षम होंगे पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच शुरू कर दी है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!