Wednesday, January 15, 2025
Samastipur

समस्तीपुर;गरीब रथ से कोच अटेंडेंट समेत 3 शराब तस्कर धराए

समस्तीपुर रेल थाने की पुलिस ने गाड़ी नंबर 12436 आनंद बिहार जयनगर गरीब रथ के कोच अटेंडेंट समेत तीन शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। गुप्त सूचना पर रेल पुलिस ने यह कार्रवाई की। बताया गया है पुलिस को सूचना मिली कि आनंद बिहार जयनगर गरीब रथ का कोच अटेंडेंट शराब की तस्करी शामिल हैं। हायाघाट में शराब की खेप उतारी जाएगी।

बाद पुलिस ने पहले ही कोच G 9 से तीन पिट्ठू बैग मे रखे 19 बोतल विदेशी शराब के साथ कोच अटेंडेंट व विभूतिपुर थाने के चखबीर गांव के झपही टोला सुजीत कुमार, वारिसनगर थाने के डुबरबन्ना नवल किशोर राय व कल्याणपुर थाने के गोविंदपुर खजुरी के संदीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!