Saturday, January 11, 2025
Patna

पटना यूनिवर्सिटी की मेघा सिंह बनी टॉपर,मिला गोल्ड मेडल,घर पहुँचने पर किया गया सम्मानित

पटना यूनिवर्सिटी की मेघा सिंह ।सीतामढ़ी की बेटी मेघा सिंह पटना यूनिवर्सिटी में टॉपर बनी है।उनके सीतामढ़ी आगमन पर सचिव Parvej Alam ने शॉल और बुके से सम्मानित किया।पोस्ट ग्रेजुएशन (जूलॉजी) में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने भी गोल्ड मेडल से किया सम्मानित।

मेघा सीतामढ़ी के प्रतिष्ठित व्यवसायी और दवा विक्रेता संघ अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह की बेटी है। मेघा 10 वीं की पढ़ाई हेलेन्स स्कूल,डुमरा,सीतामढ़ी से की है । पटना वीमेंस कॉलेज से जूलॉजी में स्नातक की पढ़ाई की है ।

 

 

टॉप कर सीतामढ़ी का मान बढ़ाने पे ऑल बिहार ट्रेंड लाइब्रेरियन एसोसिएशन के सचिव परवेज़ आलम ने टॉपर मेघा और उनके पिता मनोज सिंह को शॉल एवं बुके दे कर बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दिया साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!