Tuesday, January 14, 2025
Samastipur

समस्तीपुर में दर्दनाक वारदात,युवक को घर में कैद कर आंखों में डाला तेजाब

समस्तीपुर ।रोसड़ा थाना के बटहा गांव में एक युवक को घर में कैद कर बुरी तरह पीटने के बाद उसकी दोनों आंखों में तेजाब डालने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है।

युवक इसी पंचायत का खैरा निवासी अजब लाल महतो का पुत्र संजीत कुमार है। सूचना पर पहुंची रोसड़ा पुलिस ने बेहोशी की हालत में युवक को आरोपित के घर से बरामद कर अस्पताल में भर्ती कराया।प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया गया। फिलहाल वह नेपाल के लहान स्थित आंखों के अस्पताल में इलाजरत है।

अनुमंडल अस्पताल रोसड़ा में होश आने के पश्चात दिए गए बयान में जख्मी संजीत ने घटना का समय गुरुवार की रात्रि करीब 10 बजे बताया है।इस दर्दनाक वारदात को अंजाम देने के लिए पीड़ित ने बटहा गांव के ही तीन-चार लोगों पर आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार, गांव के ब्रह्मस्थान में लगे दुर्गा मेले में कुछ लोगों से पीड़ित की झड़प हुई थी।

इसके बाद वह घर लौट रहा था, इसी दौरान आरोपियों ने उसे जबरन पकड़ लिया और दिलीप महतो के घर में ले गए।आरोप है कि वहां चौकी से बांधकर संजीत कुमार की बुरी तरह पिटाई की गई और आंख में तेजाब डाल दिया।

दूसरे पक्ष ने जबरन घर में घुसने का लगाया आरोप
वहीं, दूसरी ओर आरोपी एवं उसके स्वजन ने संजीत और उसके साथियों पर बुरी नियत से जबरन घर में प्रवेश करने का आरोप लगाया है।

घटना को लेकर कई प्रकार की चर्चाएं हैं। अधिकांश लोग पूर्व में संजीत द्वारा किसी लड़की के साथ मोबाइल पर की गई बदतमीजी के मामले को लेकर रंजिश में इस घटना को अंजाम देने की बात कह रहे हैं।
दिलीप एवं संजीत दोनों को मुर्गा व्यवसाय से जुड़े रहने एवं जख्मी युवक पर पूर्व से भी कई मामले दर्ज रहने की चर्चा है। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर कृष्णा प्रसाद ने बताया कि मामले की छानबीन जारी है.उन्होंने कहा कि अभी तक पीड़ित पक्ष से किसी प्रकार का आवेदन प्राप्त नहीं होने के कारण प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी है।

उन्होंने दिलीप महतो के घर से जख्मी व बेहोशी हालत में मिले संजीत के साथ-साथ उसकी अपाचे बाइक भी बरामद करने की जानकारी दी।उन्होंने कहा कि आवेदन मिलने के पश्चात नियमानाकुल कार्रवाई की जाएगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!