Thursday, January 23, 2025
PatnaSamastipur

यूजीसी नेट की परीक्षा में निरंजन झा हुए क्वालिफाइड,लोगों ने दिया बधाई

यूजीसी नेट की परीक्षा में बनमनखी पूर्णिया निवासी पिता रामानन्द झा व माता सुनीता देवी के पुत्र निरंजन कुमार झा ने यूजीसी नेट की परीक्षा में सफलता हासिल किया है.जेआरएफ एवं असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित यूजीसी नेट दिसंबर 2022 की परीक्षा में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए चयनित किये गए.निरंजन झा संस्कृत विषय के लिए परीक्षा में शामिल होकर पहले पत्र में 60 परसेंटाइल एवं द्वितीय पत्र में 166 परसेंटाइल प्राप्त करते हुए टोटल 226 परसेंटाइल अर्जित किया.

वही समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय,शहरी क्षेत्र के दो छात्रों ने यूजीसी नेट की परीक्षा में सफलता हासिल किया है.शहर के चकनवादा निवासी पिता पंकज कुमार,माता पिंकी देवी की पुत्री पंगखुरी कुमारी व प्रशांत कुमार ने क्वालिफाइड किया है.
दोनों जेआरएफ एवं असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित यूजीसी नेट दिसंबर 2022 की परीक्षा में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए चयनित किये गए.प्रशांत कुमार इतिहास विषय के लिए परीक्षा में शामिल होकर पहले पत्र में 93.44 परसेंटाइल एवं द्वितीय पत्र में 98.17 परसेंटाइल प्राप्त करते हुए टोटल 98.1622128 परसेंटाइल अर्जित किया.

वही पंगखुरी कुमारी इतिहास विषय के लिए परीक्षा में शामिल होकर पहले पत्र में 78.74 परसेंटाइल एवं द्वितीय पत्र में 98.59 परसेंटाइल प्राप्त करते हुए टोटल 96.96 परसेंटाइल अर्जित किया.पंगखुरी ने अपनी सफलता के पीछे कड़ी मेहनत व अपने परिजनों का साथ देना बताया है.वह बीए एंव एमए हिस्ट्री बीएचयू से की है. इस की सफलता पर सहित बीडीओ प्रफुल चंद्र प्रकाश,शिक्षक संजीव कुमार संजू,प्रोफेसर संजय झा,डॉ.विवेक दत्त,राजा कुमार,शिक्षक विपुल कुमार वत्स,सतीश कुमार ने बधाई दिया है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!